अपडेटेड 3 September 2025 at 17:39 IST

ट्रंप का खौफ या... क्या था वो सवाल जिस पर जर्मन विदेश मंत्री का सूख गया गला, पीने लगे पानी और जयशंकर मुस्कुराए बिना न रह पाए

Johann Wadephul India Visit: भारत के अपने पहले दौरे के दौरान जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान दिया।

Follow :  
×

Share


जर्मनी के विदेश मंत्री जोहन वेडपूल अपने समकक्ष एस. जयशंकर से मिले | Image: X/Jaishankar

Johann Wadephul India Visit: जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने बुधवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान स्वीकार किया कि जर्मनी और भारत वैश्विक मुद्दों पर हमेशा 100% एकमत नहीं होते, लेकिन उन्होंने यूरोप में शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रयासों की तारीफ की। भारत के अपने पहले दौरे के दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान भी दिया।

जब दोनों नेताओं ने पत्रकारों से अपने सवाल पूछने के लिए कहा, तब एक सवाल पर जर्मन नेता असहज नजर आए। ये सवाल भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर था, जिसपर जर्मन विदेश मंत्री ने तुरंत ग्लास उठा लिया और पानी पीने लगे। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।

क्या था वो सवाल?

पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि रूस-यूक्रेन मामले में अमेरिका सभी देशों पर टैरिफ लगाकर इसे युद्ध रुकवाने के साधन के रूप में दिखा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भी गलत तरीके से टैरिफ लगाए हैं। इसपर आप दोनों के बीच चर्चा भी हुई होगी, तो इस मामले में आपकी क्या राय है?

पत्रकार के इस सवाल को दोनों नेता बड़े गौर से सुन रहे थे। लेकिन जैसे ही टैरिफ की बात आई, जर्मन नेता ने पानी का ग्लास उठा लिया और पानी पीने लगे। दिलचस्प ये था कि इस दौरान जयशंकर के चेहरे पर मुस्कान थी।

क्या सवाल का जवाब मिला?

पत्रकारों के सभी सवालों का दोनों नेताओं ने बड़े अच्छे ढंग से जवाब दिया, लेकिन इस सवाल का जर्मन नेता कोई जवाब नहीं दे सके। उनकी असहजता को देखते हुए इस सवाल को बिना जवाब मिले ही छोड़ दिया गया और फिर दूसरे सवाल किए जाने लगे। आपको बता दें कि जर्मनी यूरोपियन यूनियन का हिस्सा है। ऐसे में जर्मन विदेश मंत्री इस सवाल का कोई भी जवाब देकर ट्रंप की नजरों में नहीं आना चाहते थे।

ये भी पढ़ेंः जिनपिंग ने परेड में दिखाए विनाशकारी हथियार, US समेत दुनियाभर में हड़कंप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 17:39 IST