अपडेटेड 11 September 2024 at 12:39 IST

Tripura: IGM अस्पताल की पुराने जमाने की इमारत होगी सही, CM ने दी जानकारी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि सरकार ने उचित रखरखाव के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (आईजीएम) की पुरानी इमारत में मरम्मत कार्य करवाने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


Tripura Chief Minister Manik Saha | Image: X/@DrManikSaha2

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि सरकार ने उचित रखरखाव के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (आईजीएम) की पुरानी इमारत में मरम्मत कार्य करवाने का फैसला किया है। शहर के मध्य में स्थित आईजीएम अस्पताल को पहले विक्टोरिया मेमोरियल अस्पताल के नाम से जाना जाता था।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा…

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘सरकार ने आईजीएम अस्पताल की पुरानी इमारत के संरक्षण का फैसला किया है, अस्पताल 1873 में महाराजा बीर चंद्र माणिक्य बहादुर ने स्थापित किया था और बाद में महाराजा राधा किशोर माणिक्य बहादुर ने इसका जीर्णोद्धार कराया था।’’ उन्होंने कहा कि माणिक्य राजवंश के दौर में बनाई गईं पुरानी संरचनाओं में ‘रेट्रोफिटिंग’ यानी मरम्मत कार्य किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को अंजाम देगा। फिलहाल, आईजीएम अस्पताल में त्रिपुरा गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (टीजीडीसी) और एक रेफरल अस्पताल स्थित हैं।

ये भी पढ़ें - क्या घी खाने से पेट की चर्बी बढ़ती है? Weight Loss के लिए घी लेना कैसा..

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 11 September 2024 at 12:39 IST