अपडेटेड 26 December 2024 at 12:42 IST

Karnataka: पुंछ हादसे में शहीद सैनिकों को सैन्य सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को बेलगावी लाया गया, जहां उन्हें मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (एमएलआईआरसी) में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

Follow :  
×

Share


शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि | Image: X

Karnataka News: जम्मू कश्मीर में 24 दिसंबर को हुई एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्नाटक के तीन सैनिकों को यहां बृहस्पतिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन के 300 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच जवानों की मौत हो गई थी जिनमें कर्नाटक के कुंदापुरा के अनूप पुजारी (33), बागलकोट के महेश नागप्पा (25) और बेलगावी के दयानंद तिरकन्नावर (44) शामिल थे। वे 11 मराठा ‘लाइट इन्फेंट्री’ का हिस्सा थे।

उनके पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार को बेलगावी लाया गया, जहां उन्हें मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (एमएलआईआरसी) में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

बेलगावी में मौजूद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जवानों की मौत की खबर सुनकर उन्हें ‘‘बेहद दुख’’ हुआ। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।

यह भी पढ़ें: 'ऐसे सैकड़ों पागल देखें हैं, पीट-पीटकर भगाएंगे', पन्नू की धमकी पर अखाड़ा परिषद का जवाब कहा- समुदायों को बांटने की रणनीति

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 12:42 IST