अपडेटेड 3 December 2025 at 10:19 IST
'बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखूंगा, रोका तो मुसलमान...', TMC विधायक के नफरती बयान से मचा घमासान, प्रशासन को दी डाली बड़ी चेतावनी
पश्चिम बंगाल की सियासत में TMC के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद जैसी एक नई मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर ने अपने एक बयान से सियासी पारा हाई कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद से मिलती-जुलती एक नई मस्जिद की नींव रखेंगे। इतना ही नहीं इस ऐलान के साथ उन्होंने यह भी चेतावनी दे डाली कि अगर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर मुसलमानों का कब्जा होगा।
पश्चिम बंगाल की सियासत में TMC के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। बेलडांगा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को धमाकेदार ऐलान किया कि वे 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद जैसी एक नई मस्जिद की नींव रखेंगे, जो अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने के 33 साल पूरे होने पर होगा।
TMC विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा ऐलान
इस ऐलान के साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन या कोई भी उन्हें रोकेगा तो राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर मुस्लिमों का नियंत्रण स्थापित हो जाएगा। हुमायूं कबीर ने कहा, " हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। मस्जिद तैयार होने में तीन साल लगेंगे। पिछले साल 12 दिसंबर को मैंने यही खड़े होकर वादा किया था। इस समारोह में दो लाख लोग मौजूद रहेंगे बहुत सारे लोग शामिल होंगे। मंच पर 400 जाने माने लोग उपस्थित होंगे।"
जिला प्रशासन को दी डाली ये चेतावनी
हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग RSS का एजेंट बनकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, मैंने एक साल पहले ही ऐलान किया था कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाऊंगा। इसमें किसी को दिक्कत क्यों हो रही है? क्या आप भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं? उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यहा तक कह डाला कि उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश नहीं करें, वरना यह आग से खेलने जैसा होगा।
TMC ने हुमायूं कबीर के बयान से किया किनारा
अब हुमायूं के इस नफरती बयान ने नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया। TMC के कई विधायक उनकी निजी राय बताकर पूरे विवाद से पल्ला झाड़ रहे हैं। पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी ने कबीर के राजनीतिक कद को खारिज करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता सिर्फ ममता बनर्जी पर भरोसा करती है। हुमायूं कबीर का कोई वजूद नहीं है।”
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 10:19 IST