अपडेटेड 23 May 2024 at 17:57 IST

BREAKING: गृह मंत्रालय के बाद आज दिल्ली के इन दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप

Bomb Threat in Delhi: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Bomb Threat in Delhi: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीसीआर के जरिये फायर विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची है। इसके अलावा दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज को भी बम की धमकी वाली कॉल मिली है।

नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी का मेल

इससे पहले दिल्ली पुलिस को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम नॉर्थ ब्लॉक पहुंची थी। नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी का मेल आने के बाद जांच एजेंसी जांच में जुट गई थी। मौके पर डॉग स्क्वायड मौजूद भेजी गई थी। दमकल की गाड़ियां भी भेजी गई थी। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के द्वारा सघन जांच की गई थी। बाद में पता लगा था कि वो मेल फेक था।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले दिल्ली के 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल के अलावा दादा देव अस्पताल को भी मेल मिला था। इसके अलावा डीडीयू हॉस्पिटल, जीटीबी, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिस्ट और अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था।

धमकी में कहा गया था- ‘मैंने आपकी इमारत में विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले कुछ समय में धमाका होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के भीतर निर्दोष लोगों का खून बहने की जिम्मेदारी आप पर होगी।’

शाहदरा जिला के डीसीपी  ने कहा था- ‘दिनांक 12/05/24 को लगभग 3.30 बजे जीटीबी अस्पताल, जीटीबी एन्क्लेव में बम होने की अफवाह वाली मेल प्राप्त हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को उस मेल के बारे में सूचित किया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और अस्पताल में बम निरोधक दस्ते को बुलाया और जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (जीटीबी अस्पताल के परिसर में स्थित) की जांच कराई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’ इसके बाद तिहाड़ जेल को भी ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ये भी पढ़ेंः 'मेरे ऊपर सबसे बड़ा आरोप लगा, मैंने स्वीकारा...', अपने खिलाफ किन आरोपों की बात कर गए PM मोदी; जानिए

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 17:17 IST