अपडेटेड 12 May 2025 at 21:10 IST
ये युग युद्ध का नहीं तो आतंकवाद का भी नहीं, पाकिस्तान को बचना है तो उसे टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा- PM मोदी
PM Modi on India-Pakistan Tension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा कि आज पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना रूप देख लिया है कि वो कैसे आतंकवाद का साथ देता है।
PM Modi on India-Pakistan Tension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोमवार को पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना रूप देख लिया है कि वो कैसे आतंकवाद का साथ देता है। उन्होंने आगे ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश के जांबाज जवानों को सैल्यूट भी किया।
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन और मिसाइल से हमले करने शुरू कर दिए जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर हड़काया
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का मजबूती से जवाब दिया है। हमारे जवानों ने पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है जिन पर उसे बहुत घमंड था। केवल तीन दिनों में ही पड़ोसी मुल्क इतना तबाह हो गया जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। अब बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया’।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे दोहराया कि पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी केवल स्थगित किया गया है। भारत आने वाले दिनों में देखेगा कि पाकिस्तान अब क्या रवैया अपनाता है। उन्होंने कहा कि अबतक भारत ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया है, 100 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान के सीने में बसाने गए आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया गया है।
'पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अब पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी। अब पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी’। उन्होंने कहा कि ‘ये युग युद्ध का नहीं तो आतंकवाद का भी नहीं है। अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा’। उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, एक दिन यही पाकिस्तान को खत्म कर देगा'।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 21:10 IST