अपडेटेड 12 May 2025 at 20:38 IST
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया, उसने एक और दुस्साहस कर दिया, आतंकियों का साथ दे दिया- PM मोदी
PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है।
- भारत
- 3 min read

PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट किया। फिर उन्होंने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर आतंकी जान गया होगा कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा कि इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए लोगों को धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला। पीएम मोदी ने कहा कि ये आतंक का बेहद विभत्स और क्रूर चेहरा था।
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘पहलगाम हमला देश की सद्भावना को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी’। ये उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी बड़ी पीड़ा थी। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद सारा देश, हर समाज और वर्ग के लोग और सारे राजनीतिक दल आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हो गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत सरकार ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी है। आज हर आतंकी और उसका संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है’। उन्होंने आगे ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना की तारीफ की और कहा कि कैसे भारत के इस कड़े प्रहार से पाकिस्तान बौखला गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक और दुस्साहस कर दिया, उसने आतंकियों का साथ दे दिया।
Advertisement
‘दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ये भी कहा कि कैसे आतंकवादियों ने ऐसा सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हिंदुस्तान इतना बड़ा फैसला ले सकता है। उन्होंने कहा कि ‘जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। नतीजे लाकर दिखाए जाते हैं’।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा। उन्होंने देखा कि कैसे मरे आतंकियों को विदाई देने के लिए पाकिस्तानी सेना के बड़े से बड़े अफसर उमड़ पड़े थे। ये बहुत बड़ा सबूत है कि कैसे पाकिस्तान दशकों से आतंकियों को पालता रहा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 20:38 IST