अपडेटेड 23 December 2025 at 08:42 IST
केरल, MP और छत्तीसगढ़ की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट चुनाव आयोग आज करेगा जारी, मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं चेक
SIR प्रक्रिया पूरी होने के के बाद केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज, 23 दिसंबर को पब्लिश की जाएगी। आप घर बैठे अपना नाम ऐसे कर सकते हैं चेक
भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) आज, 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने वाला है। यह मतदाता सूची 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग डेट के आधार पर तैयार की गई है। इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में गणना प्रक्रिया 18 दिसंबर तक पूरी हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि ड्राफ्ट सूची में अपने नाम की जांच जरूर करें। अगर नाम शामिल नही है या कोई त्रुटि है, तो दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। त्रुटियों में सुधार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आप भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ECI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए SIR ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जांच सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं घर बैठे कैसे आप मोबाइल से भी SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स जारी करने का उद्देश्य वोटर लिस्ट को साफ-सुधरा बनना है। चुनाव आयोग इसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद जारी करता है। आईए जानते हैं आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कैसे अपना नाम जांच सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे जांचें अपना नाम?
- सबसे पहले नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) पर:वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।
- 'Search Your Name in Electoral Roll' विकल्प चुनें।
- तीन तरीके उपलब्ध हैं:EPIC नंबर से: अपना वोटर आईडी नंबर डालें, राज्य चुनें, कैप्चा भरकर सर्च करें।
- पर्सनल डिटेल्स से: राज्य, भाषा चुनें, फिर नाम, जन्मतिथि, उम्र, रिश्तेदार का नाम, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरें। कैप्चा डालकर सबमिट करें।
- मोबाइल नंबर से: राज्य और भाषा चुनें, मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरकर सर्च करें।
- वोटर हेल्पलाइन ऐप:Google Play Store या Apple App Store से 'Voter Helpline' ऐप डाउनलोड करें।
- EPIC नंबर या अन्य डिटेल्स से नाम सर्च करें।
राज्य सीईओ वेबसाइट से पीडीएफ:अगर पूरी सूची या बूथ-वार पीडीएफ चाहिए तो संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) की वेबसाइट पर जाएं। यहां ड्राफ्ट रोल की पीडीएफ उपलब्ध होगी।
ऑफलाइन भी कर सकते हैं अपना नाम चेक
- ऑनलाइन सुविधा न होने पर मतदाता ऑफलाइन भी जांच कर सकते हैं ।
- अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाएं।
- बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें।
- मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ERO), मामलतदार या जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) के कार्यालय में ड्राफ्ट रोल की प्रति उपलब्ध है, जहां आम जनता निरीक्षण कर सकती है।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट करने के लिए महत्वपूर्ण है। अगर नाम नहीं मिलता तो जल्द से जल्द फॉर्म 6 भरकर दावा दर्ज कराएं, ताकि अंतिम सूची में शामिल हो सकें। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 डायल करें या ECI की वेबसाइट देखें।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 08:42 IST