अपडेटेड 19 November 2025 at 12:10 IST

Maharashtra: ठाणे में युवक पर जानलेवा हमला, धारदार तलवार, लोहे की रॉड से जान लेने की कोशिश; CCTV में कैद हुई वारदात

Maharashtra: ठाणे जिले के अंबरनाथ पश्चिम इलाके में एक युवक पर 8 से 9 लोगों के एक गैंग ने जानलेवा हमला कर दिया। पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई।

Follow :  
×

Share


महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके से एक सनसनी वारदात सामने आई है। यहां 8 से 9 लोगों के एक गैंग ने एक युवक पर तलवार, दरांती और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। 

पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों का क्रूर चेहरा साफ नजर आ रहा है। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। वहीं, युवक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

8 से 9 लोगों ने किया युवक पर जानलेवा हमला

पीड़ित युवक की पहचान 30 वर्षीय सुधीर ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। वह पास की एक दुकान पर वेल्डिंग का काम करने गया था। इसी दौरान हमलावर अचानक वहां पहुंचे और बिना किसी बात के सुधीर को मारने-पीटने लगे। 8 से 9 लोगों के गैंग ने बिना रुके सुधीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

CCTV में बेरहमी से पीटते नजर आए सभी आरोपी

CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले एक व्यक्ति ने सुधीर को पीटा, फिर बाकी साथी तलवार और दरांती लेकर आए और लगातार वार करते रहे। पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा, फिर भी हमलावर नहीं रुके। भागते समय उन्होंने सुधीर की बाइक पर भी कई वार किए और उसे तोड़ दिया।

गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती

हमले में सुधीर की पीठ, दोनों हाथ और पैरों पर गहरे घाव हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अंबरनाथ पश्चिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि पुरानी रंजिश में हमले की आशंका है। 

यह भी पढ़ें: भोपाल के कैफे में नकाबपोश बदमाशों का तांडव, जमकर मचाई तोड़फोड़; VIDEO

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 12:10 IST