अपडेटेड 19 November 2025 at 11:04 IST

भोपाल के कैफे में नकाबपोश बदमाशों का तांडव, हाथों में डंडे-तलवार लेकर घुसे, जमकर मचाई तोड़फोड़; VIDEO

Bhopal Cafe Attack: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक कैफे में 20 से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हाथ में डंडे-तलावर लिए बदमाश कैफे में घुसते हैं और जमकर तोड़फोड़ मचाते हैं। कैफे में मौजूद लोग डरकर अपनी जान बचाने भागते हैं।

Follow : Google News Icon  

MP, Bhopal news: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। यहां बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब बदमाशों ने एक कैफे के अंदर जमकर उत्पात मचाया है। वे कैफे के अंदर तलवार लहराते और डंडों से तोड़फोड़ करते दिखे।

घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधकर 20 से ज्यादा बदमाश नजर आ रहे हैं। तोड़फोड़ के अलावा कैफे के कर्मचारियों से भी मारपीट की गई।

बदमाशों के घुसते ही जान बचाने भागे लोग

घटना मिसरोद थाने के मैजिक स्पॉट कैफे को मंगलवार (18 नवंबर) शाम की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में देखने मिल रहा है कि नकाबपोश बदमाश हाथों में डंडे और तलवार लेकर घुसते हैं। इस दौरान कैफे में मौजूद ग्राहक बदमाशों को देख डर जाते हैं और अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ये मैजिक स्पॉट कैफे खुला है। बदमाशों ने यूं कैफे में घुसकर उत्पात क्यों मचाया, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है।

केस दर्ज कर जांच आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बदमाशों को काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों को तोड़ते देखा जा सकता है। मामले में कैफे मालिक ने योगी, निखिल और अभिषेक समेत कई आरोपियों पर शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की ओर से बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। इसके लिए नामजद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। हमले के पीछे कोई गैंगवार है, आपसी रंजिश है या फिर केवल दहशत फैलाने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Gujarat: आतंकवादी अहमद सईद पर हमला, रिसीन जहर से आतंकी साजिश रचने के आरोप में साबरमती जेल में था बंद; 3 कैदियों ने खूब पीटा

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 11:04 IST