अपडेटेड 17 April 2024 at 23:26 IST
J&K के अनंतनाग में आतंकी हमला, बिहार के एक शख्स की मौत; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
Anantnag Jammu and Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की सूचना मिल रही है।
Anantnag Jammu and Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की सूचना मिल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जबलीपोरा बिजबेहेड़ा में बिहार के गैर स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस दौरान बिहार का एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, उस शख्स ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसका नाम राजा शाह बताया जा रहा है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे।
BJP ने की हमले की निंदा
जम्मू कश्मीर के BJP प्रवक्ता ने कहा- 'अनंतनाग के बिजबेहरा में जीविकोपार्जन करने वाले बिहार निवासी राजा शाह की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की हरकतें विरोधियों की हताशा को दर्शाती हैं और ये हरकतें किसी भी तरह से कश्मीर में चुनाव बहिष्कार की राजनीति को पुनर्जीवित नहीं करेंगी। पुलिस से आग्रह करता हूं कि इस निर्दोष व्यक्ति के हत्यारों का पता लगाएं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें।'
फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने किया ट्वीट
JKNC ने एक्स पर लिखा- ‘जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और वी.पी उमर अब्दुल्ला राजा शाह जी की मौत की खबर पर सदमा और दुख व्यक्त करते हैं, जिनकी आज बिजबेहरा में गोली लगने के बाद गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। वे इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि आतंक के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में शांति में बाधा डालते हैं।’
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 21:33 IST