अपडेटेड 24 October 2024 at 21:12 IST
J&K से बड़ी खबर, गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरा
Terror attack in gulmarg: आतंकियों ने अब उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में हमला किया है। एक हफ्ते के अंदर जम्मू कश्मीर में यह चौथा आतंकी हमला है।
Terror attack in gulmarg: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है। आतंकियों ने अब उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में हमला किया है। इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है। संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। संभावना है कि आंतकियों ने LOC गुलमर्ग पर बूटा पथरी सेक्टर में घुसपैठ की है। एक हफ्ते के अंदर जम्मू कश्मीर में यह चौथा आतंकी हमला है।
रिपब्लिक भारत से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गुलमर्ग में नियंत्रण रेखा पर तैनात राष्ट्रीय राइफल यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला किया है। यह हमला एक ऐसे क्षेत्र में हुआ जहां आम तौर पर केवल भारतीय सेना ही पहुंच पाती है, यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बारामूला जिले के बूटा पथरी सेक्टर में नागिन पोस्ट के आसपास सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
आतंकी हमले में 6 जवान घायल
सूत्रों ने बताया कि इस आतंकी हमले के दौरान 6 सैनिक घायल हो गए। हमले में सेना के साथ काम करने वाला एक नागरिक भी घायल है। स्थिति का आकलन करने और सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। आतंकियों ने सेना के वाहन को उस वक्त निशाना बनाया, जब वो बूटा पथरी से रास्ते में थे।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने एक सुरंग निर्माण का काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। इस भीषण आतंकी हमले में 7 लोगों हो गई थी। अब आतंकियों ने गुलमर्ग में हमला किया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 19:53 IST