अपडेटेड 23 February 2025 at 07:14 IST
Telangana Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 8 कामगारों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी, SDRF बोली- घुटनों तक कीचड़ भरा...
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में SLBC टनल का एक हिस्सा ढह जाने से 8 कामगार फंस गए। उनकी जान बचाने के लिए रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार की सुबह SLBC टनल का एक हिस्सा ढह गया। इसकी वजह से लगभग 8 लोग टनल में फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए रातभर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, टनल के एंट्री प्वाइंट से 14 किलोमीटर अंदर टनल की छत का करीब 3 किलोमीटर हिस्सा ढहा जिसके चलते टनल में 8 लोग फंस गए हैं। फंसे हुए लोगों में से दो इंजीनियर और दो ऑपरेटर हैं। जबकि चार अन्य मजदूर हैं। यह सभी यूपी, पंजाब, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लगभग 50 लोग 200 मीटर लंबी सुरंग बोरिंग मशीन लेकर सुरंग के अंदर गए थे। काम के सिलसिले में वह सुंरग के तकरीबन 13.5 किलोमीटर तक गए कि तभी अचानक छत ढह गई। इसी दौरान मशीन के आगे चल रहे दो इंजीनियर्स समेत आठ कामगार फंस गए। जबकि 42 और कामगारों को सुरंग के बाहरी गेट की ओर भागना पड़ा।
सुरंग के अदंर जाने का कोई रास्ता नहीं- SDRF
वहीं सुंरग के ढहे हिस्से का निरक्षण करने के बाद SDRF के एक कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरंग के अदंर जाने का कोई रास्ता नहीं है। यह पूरी तरह से ढह गई है और घुटनों तक कीचड़ भरा हुआ है।
बचाव अभियान रातभर से जारी
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बचाव अभियान रातभर से जारी है। घटनास्थल पर बहुत सारा मलबा जमा हो गया है, इसलिए बचाव दल आगे बढ़ने और किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। टनल के अंदर से तेज आवाजें आ रही हैं जिसकी वजह से टीमें अंदर जाने में संकोच कर रही हैं।
SLBC सुरंग हादसे पर क्या बोले मंत्री?
SLBC सुरंग हादसे पर तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि घटना के संबंध में जांच और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सरकार मामले की गहन जांच करेगी ताकी भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो लोग अंदर फंसे हैं, हम उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहे हैं।
'विशेषज्ञों की मदद ले रही राज्य सरकार'
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उतत्म कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है। इन विशेशज्ञों में पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना में फंसे मजदूरों को बचाने वाले लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा सरकार सेना और एनडीआरएफ की भी मदद ले रही है।
PM मोदी ने ली घटना की जानकारी
बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली। साथ ही बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: Telangana: PM मोदी ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से की बात, टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति का लिया जायजा
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 07:14 IST