अपडेटेड 22 February 2025 at 22:04 IST

Telangana: PM मोदी ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से की बात, टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति का लिया जायजा

Telangana: तेलंगाना के टनल में फंसे मजदूरों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
Telangana tunnel Laborers trapped
तेलंगाना के टनल में फंसे मजदूरों का पीएम मोदी ने लिया जायजा। | Image: X/PTI

Telangana tunnel Laborers trapped: तेलंगाना में सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें काम कर रहे मजदूर अंदर ही फंस गए। बताया जा रहा है कि कम से कम 8 मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन किया और SLBC सुरंग में फंसे लोगों के बचाव के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बचाव प्रयासों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

डोमलपेंटा के पास श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग का एक हिस्सा आज ढह जाने के बाद NDRF के जवान बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। भारतीय सेना के इंजीनियर टास्क फोर्स (ETF) को भी चल रहे बचाव अभियान में मदद के लिए तैनात किया गया है।

रेस्क्यू के लिए एससीसीएल टीम रवाना

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड में छत का एक हिस्सा ढहने के बाद फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान में शामिल होने के वास्ते शनिवार को सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) की 19 सदस्यीय एक टीम रवाना हुई है। एससीसीएल, तेलंगाना सरकार के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, एससीसीएल को ऐसी घटनाओं में लोगों को बचाने में विशेषज्ञता हासिल है और उसके पास आवश्यक उपकरण भी हैं। कंपनी की बचाव टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं। SCCL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन बलराम ने बताया, “एससीसीएल को सुरंग की छत गिरने जैसी गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता है। और हमारे पास ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और पोलैंड से आयातित आवश्यक उपकरण भी हैं। मशीनरी और ‘रॉक कटर’ इतने उन्नत हैं कि वे मिनटों में बड़ी चट्टानों और पत्थरों को काट सकते हैं।" तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड में शनिवार को छत का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम छह श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी के बाद तेलंगाना में सुरंग का हिस्सा ढहा, कई मजदूर फंसे; रेस्‍क्‍यू जारी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 19:54 IST