अपडेटेड 24 December 2025 at 14:58 IST
Tatkal Ticket Booking Rule: तत्काल टिकट बुक करने के नियम में क्या हुआ बदलाव? जरूर जानिए वरना छूट सकती है आपकी ट्रेन
तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम बन गए हैं। अब OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। बिना OTP टिकट नहीं मिलेगा, जानें कैसे टिकट बुक करें और इस नए नियम से यात्रियों को फायदा होगा या फिर नुकसान, पढ़ें
Tatkal ticket New Rules 2025: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 दिसंबर 2025 से OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है। अब यात्री के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) वेरिफाई किए बिना टिकट नहीं मिलेगा। यह नियम IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप, रेलवे काउंटर और ऑफिशियल एजेंटों पर लागू है।
बुकिंग के वक्त मोबाइल नंबर पर आएगा OTP
अब जब आप तत्काल टिकट बुक करेंगे तो बुकिंग के टाइम दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा। इसे सिस्टम में दर्ज करने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। ऐसे में अगर फोन पास में नहीं है या नंबर गलत है, तो बुकिंग बीच में अटक सकती है। इससे दलालों के ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर से एक साथ कई टिकट बुक करने की समस्या कम होगी। इस हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत बड़ा कदम है जिससे दलाल जो एक साथ कई सारी टिकट बुल कर लिया करते थे। अब ऐसा नहीं हो पाएगा, इसपर कुछ हद तक तो लगाम लगेगी ही लगेगी।
आधार लिंकिंग का नियम भी जानें
28 अक्टूबर 2025 से IRCTC ने नियम बनाया है कि आरक्षण खुलने के पहले दिन सुबह 8 से 10 बजे के बीच टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य है। बिना आधार लिंकिंग के इस समय स्लॉट में बुकिंग नहीं हो सकती।
यात्रियों के लिए फायदा या नुकसान?
ये बदलाव आम यात्रियों के लिए राहत की तरह है। क्योंकि इससे दलालों और फर्जी बुकिंग पर लगाम लगेगी, जिससे असली जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी। इसलिए बुकिंग से पहले IRCTC अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट रखें। फोन पास में रखें और OTP तुरंत दर्ज करें।
अगर आप इनमें से एक भी नियम का पालन नहीं करते हैं तो बुकिंग फेल हो सकती है। रेलवे ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ये कदम उठाए हैं। यात्रा को सलाह दी जाती है कि ट्रेन टिकट बुक करने से पहले ये नियम जरूर चेक करें ताकि कोई परेशानी न हो।\
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 14:58 IST