अपडेटेड 24 December 2025 at 13:44 IST

'हम साथ रहने के लिए एकजुट हुए', BMC चुनाव से पहले ठाकरे ब्रदर्स ने मिलाया हाथ, उद्धव-राज ठाकरे ने किया गठबंधन का औपचारिक ऐलान

Uddhav Thackeray- Raj Thackeray: महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव से पहले ठाकरे ब्रदर्स एक साथ आ गए हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ।

Follow : Google News Icon  
Uddhav thackeray- Raj thackeray
Uddhav thackeray- Raj thackeray | Image: X- ANI

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने BMC चुनाव को लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) से हाथ मिला लिया है। ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद फिर साथ आ गए हैं। आज, 24 दिसंबर को मुंबई में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया।

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की 227 सीटों समेत 29 नगर निगमों के चुनाव होने है, जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है। वोटिंग 15 जनवरी को होगी और रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा।

ठाकरे ब्रदर्स ने किया गठबंधन का ऐलान 

इन चुनावों से पहले ठाकरे ब्रदर्स (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया। इस मौके पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र जिस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि शिवसेना और एमएनएस एक साथ आएं, आज हम आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर रहे हैं।"

‘मुंबई या महाराष्ट्र पर टेढ़ी नजर डाली तो…’

वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा , "हम एक साथ रहने के लिए एकजुट हुए हैं।" उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मुंबई या महाराष्ट्र पर किसी ने टेढ़ी नजर डाली, तो उसकी सियासत खत्म कर देंग। हम यह शपथ साथ लेकर हैं।

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने यह गलत प्रचार किया था कि कटेंगे, तो बटेंगे। इस पर अब हम मराठी लोगों से कहना चाहेंगे कि हम बटेंगे तो यह हमें खत्म कर दें। अगर आपस में फूट पड़ी, तो पूरी तरह खत्म हो जाओगे। मराठी माणूस किसी के आड़े नहीं आता। अगर कोई उसके रास्ते में आ गया, तो वह उसे वापस नहीं जाने देता।

मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा- राज ठाकरे

इस मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र किसी भी दल से बड़ा है। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, हम अभी कोई आंकड़ा नहीं बताएंगे। समय आने पर इसकी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा और हमारा ही होगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भारत के हमले गलत कैसे', ल्यारी में बैठकर मौलाना ने पूछे तीखे सवाल, तो तिलमिला गए ख्वाजा आसिफ, अब देते फिर रहे सफाई

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 13:44 IST