अपडेटेड 29 December 2025 at 11:59 IST

Breaking: आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा, टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग; एक यात्री की मौत कई झुलसे

आंध्र प्रदेश अनकापल्ली जिले के एलामंचिली के पास टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग | Image: X/Republic

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में ट्रेन हादसा हुआ है। अनकापल्ली के एलामंचिली के पास टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई झुलस गए हैं। हादसा सोमवार अहले सुबह की बताई जा रही है।

सोमवार तड़के टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) में भीषण आग लग गई, जिससे दो एयर-कंडीशन्ड कोच (AC Coach) जलकर खाक हो गए और एक यात्री की मौत हो गई। रेलवे PRO ने बताया कि लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और लोगों को बोगियों से बाहर निकाला।

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग

अनकापल्ली SP तुहिन सिन्हा ने एक यात्री की मौत की पुष्टि की है। हादसे में कई यात्रा घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना रात 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई,जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। एर्नाकुलम जाने वाली ट्रेन विशाखापत्तनम जिले में एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास थी। आग पैंट्री कार के ठीक पीछे B1 और M2 AC कोच में लगी।
 

यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान

लोको पायलट ने आग देखी और समझदारी दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को एलामंचिली स्टेशन पर रोक दिया और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया। हालांकि, जब तक इमरजेंसी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों कोच पूरी तरह जल चुके थे। मृतक यात्री की पहचान चंद्रशेखर (70) के रूप में हुई है, जो विशाखापत्तनम के रहने वाले थे और विजयवाड़ा जा रहे थे। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। घबराए यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से उतरकर भागते नजर आए।

AC कोच में लगी आग

घटना के बाद वाल्टेयर डिवीजन में रेल सेवाओं में बड़े पैमाने पर रुकावट आई। प्रभावित ट्रेन चार घंटे से ज्यादा की देरी के बाद अनाकापल्ली स्टेशन पहुंची। प्रभावित कोचों से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और बाद में अधिकारियों द्वारा व्यवस्थित की गई तीन APSRTC बसों से उन्हें समालकोट रेलवे स्टेशन ले जाया गया। एलामंचिली से गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो रोका गया या रेगुलेट किया गया।

यह भी पढ़ें:जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट कैंसिल और ट्रेनें लेट, NCR में कोहरे का कहर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 07:46 IST