अपडेटेड 21 June 2024 at 12:17 IST
तमिलनाडु जहरीली शराब कांड: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 47, सवालों के घेरे में स्टालिन सरकार
तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले करुणापुरम क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 47 पर पहुंच गया है।
Tamil nadu liquor case : तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में मातम पसरा हुआ है। यहां कई घरों का चिराग बुझ गया, कई बच्चे अनाथ हो गए। जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक यहां 47 लोगों की जान जा चुकी है। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती लोग एक बाद एक जान गंवा रहे हैं।
तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले करुणापुरम क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से गुरुवार रात 8 और लोगों की जान चली गई। इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। 100 से ज्यादा लोगों का कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है।
कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों का आंकड़ा 47 पहुंचा
कल्लाकुरिची शराब त्रासदी मामले में तमिलनाडु के चिकित्सा शिक्षा निदेशक जे. संगुमनी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) की गिरफ्तारी भी की है। इस दौरान उसके पास से लगभग 200 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ था।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने के बाद कई लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी ने सीने में दर्द की भी शिकायत की है। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की जांच के आधार पर ये संदेह जताया जा रहा कि इन लोगों ने अवैध शराब (ताड़ी) पी होगी।
सवालों के घेरे में स्टालिन सरकार
कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया और सख्त कार्रवाई की बात कही। घटना के उच्च स्तरीय जांच की भी बात सरकार ने कही है। मगर जनता में घटना को लेकर सरकार के प्रति रोष है। विपक्षी दल घटना की जिम्मेदारी लेते हुए स्टालिन सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो आम जनता भी अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में असफल सरकार पर सवाल उठा रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 12:17 IST