अपडेटेड 19 May 2024 at 17:47 IST

CCTV से किसने की छेड़छाड़? स्वाति मालीवाल केस में दूसरी बार केजरीवाल के आवास जाएगी FSL टीम

Delhi News: स्वाति मालीवाल केस में FSL टीम दूसरी बार केजरीवाल के आवास जाएगी।

Follow :  
×

Share


स्वाति मालीवाल और विभव कुमार | Image: ANI

Delhi News: स्वाति मालीवाल केस में FSL टीम दूसरी बार केजरीवाल के आवास जाएगी। इससे पहले स्वाति के FIR के बाद FSL टीम ने सीएम हाउस में सीन रीक्रिएट किया था।

CCTV से किसने की छेड़छाड़?

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बड़ा दावा करते हुए आरोप लगाया था कि CM हाउस में CCTV के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था- 'मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहा है।' आपको बता दें कि इस पोस्ट के साथ स्वाति ने दिल्ली पुलिस को टैग भी किया था।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस और FSL की टीम CM आवास पर पहुंची थी और स्वाति मालीवाल के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। फिर बाद में विभव भी क्राइम सीन पर गया था, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। 

विभव कुमार को 5 दिनों की कस्टडी में भेजा

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में विभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिनों की दिल्ली पुलिस कस्टडी में भेजा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आज उन्हें सीएम हाउस लेकर जाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस विभव से ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो क्राइम सीन वाली जगह पर क्या करने के लिए गए थे, वो भी तब जब एक दिन पहले पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ सीन को रीक्रिएट किया।

पुलिस के मुताबिक क्राइम सीन यानी सीएम हाउस पर 13 मई की घटना को लेकर कई अहम सुराग हो सकते हैं। वहीं विभव कुमार उस वक्त क्राइम सीन पर गए, जब एक दिन पहले ही पुलिस ने FSL की टीम और स्वाति मालीवाल के साथ क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था और CCTV सीज किया था।

ये भी पढ़ेंः 'राम के साथ धोखा हुआ...', पप्पू यादव ने दे दिया विवादित बयान, PM मोदी के खिलाफ भी उगला जहर

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 16:17 IST