अपडेटेड 8 January 2025 at 12:26 IST
'घर में शादी होती है ना तो बाप को नींद नहीं आती', PM मोदी और CM योगी को लेकर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ऐसा क्यों कहा?
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि कुंभ एक भीड़ नहीं है। यह भाव की यात्रा है। कुंभ पूरे विश्व के लिए संदेश है, बहुत बांटा, बहुत बंटे... कुंभ एकजुटता का पर्व है।
Swami Chidananda Saraswati: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने महाकुंभ के महापर्व पर चर्चा की। इस दौरान वह महाकुंभ की भव्य तैयारियों को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर सराहना करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बार के महाकुंभ को लेकर जो तैयारियां है और लोगों के दिल में भी जो तैयारियां हो रही है,ऐसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था।
उन्होंने इस दौरान CM योगी के नारे को दोहराता हुए कहा कि इतिहास ने देखा है कि भारत जब-जब बटा है, तब-तब भारत कटा है।
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने की पीएम मोदी-सीएम योगी की तारीफ
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि आज का भारत एक नए भारत की ओर बढ़ रहा है। देश को आगे ले जाने में देश के दो महान व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी लगे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों न जाने कितना सोते हैं। एक महीने में कई बार जा रहे हैं। अपने घर में शादी होती है न तो बाप को नींद नहीं आती कि मेरी बेटी ठीक से विदा हो जाए। मेरी बेटी अपने घर में जाए उसे कोई तकलीफ न हो। जो उसे लेने आए हैं, उस डोली में बैठे। ऐसा कुछ भी न हो कि उसका जीवन डामाडोल हो जाए। आज यही स्थिति देश के प्रधानमंत्री और योगी जी की है।
'कुंभ एक प्रदर्शन नहीं, दर्शन है'
महाकुंभ को लेकर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि पूरा विश्व यहां आ रहा है। कुंभ एक प्रदर्शन नहीं है। कुंभ तो एक दर्शन हैं। जहां व्यक्ति को एक मौका मिलेगा। भारत के पास एक बड़ा मौका है जहां नेरेटिव गढ़े जा रहे हैं। वहां भारत को यह दिखाना है कि जब 450 मिलियन लोग आएंगे, वहां कोई अराजकता नहीं, कोई अपराध नहीं। क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ।
'कुंभ पूरे विश्व के लिए संदेश है'
उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया में बड़े इवेंट्स देखे हैं। हर बड़े प्लेटफॉर्म को देखा है। उस भीड़ को भी देखा है, लेकिन कुंभ एक भीड़ नहीं है। यह तो एक भाव की यात्रा है। यह कुंभ पूरे विश्व के लिए संदेश है, बहुत बांटा, बहुत बंटे... कुंभ एकजुटता का पर्व है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 12:26 IST