अपडेटेड 31 January 2026 at 15:20 IST
सुनेत्रा पवार चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता, भारी मन के साथ संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी; थोड़ी देर में लेंगी डिप्टी CM पद की शपथ
महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार NCP विधायक दल की नेता चुन ली गईं हैं। इसके बाद अब वो थोड़ी देर में डिप्टी CM पद की शपथ लेंगी।
महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार NCP विधायक दल की नेता चुन ली गईं हैं। एनसीपी की बैठक में सभी विधायकों एक मत से सुनेत्रा पवार के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद अब वो थोड़ी देर में डिप्टी CM पद की शपथ लेंगी। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं।
विधान भवन में आज दोपहर करीब 2 बजे NCP विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार भी भारी मन से इस बैठक में शामिल हुई। बैठक की शुरुआत में दिवंगत अजित पवार की तस्वीर पर सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्पांजलि दी। बैठक में अजित पवार के बेटे जय और पार्थ पवार भी शामिल हुए।
सुनेत्रा पवार NCP विधायक दल की नेता चुनीं गईं
विधायक दल की बैठक में NCP नेता दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन मंत्री छगन भुजबल सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने किया। इसके बाद प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके बाद सुनेत्रा पवार शनिवार शाम करीब 5 बजे महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी।
राजभवन में सुनेत्रा पवार लेंगी डिप्टी CM पद की शपथ
राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 5 बजे राजभवन में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सादा और छोटा रखा जाएगा। इससे पहले सुनेत्रा पवार ने अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया। यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा गया। राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद सुनेत्रा पवार विधायक दल की नेता चुनी गईं।
इन विभागों का मिलेगा जिम्मा
अजित पवार के निधन से पहले वे उपमुख्यमंत्री के अलावा आबकारी (Excise) और खेल (Sports) जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक राज्य उत्पादन शुल्क और खेल विभाग सुनेत्रा पवार के पास रहेंगे। वित्त और योजना विभाग बीजेपी के पास जाएगा। इसके बदले NCP को दूसरा विभाग दिया जा सकता है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही ये विभाग सुनेत्रा के पास रहने की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं हुई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 15:00 IST