अपडेटेड 16 June 2024 at 17:06 IST
EVM को लेकर एलन मस्क के बयान से हड़कंप, BJP बोली- 'भारत में ये नहीं होता...'; जानिए पूरी कहानी
EVM Hack Row: एलन मस्क ने हैकिंग की चिंताओं को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम (EVM) को खत्म करने का आह्वान किया था।
EVM Hack Row: हैकिंग की चिंताओं को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को खत्म करने के अरबपति व्यवसायी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के जोरदार आह्वान पर कड़ा जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने 'मेड इन इंडिया' ईवीएम पर भरोसा जताया और कहा कि 'हैकिंग' हो सकती है, लेकिन अमेरिका जैसे देशों में यह सच है, भारत के लिए नहीं।
क्या बोले राजीव चंद्रशेखर?
EVM पर मस्क की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह एक 'विशाल स्वीपिंग जेनरलाइजेशन बयान' है। एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'यह एक बहुत बड़ा व्यापक सामान्यीकरण बयान है, जिसका अर्थ है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है।' उन्होंने कहा कि अमेरिका में ईवीएम इंटरनेट और ब्लूटूथ से जुड़े होते हैं, मेड इन इंडिया ईवीएम के साथ ऐसा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा- 'एलन मस्क का विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है - जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए नियमित कंप्यूट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, लेकिन भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं। यानी इसमें हैकिंग के लिए कोई तरीका लागू नहीं हो सकता है।'
नलिन कोहली का भी बयान आया सामने
नलिन कोहली ने कहा- 'कांग्रेस ने तय कर लिया है कि नकारात्मक राजनीति करनी है। कांग्रेस पार्टी की राजनीति सकारात्म रही ही नहीं है। राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं लोकतंत्र खतरे में हैं, जबकि देश में लोकतंत्र मजबूत है।'
मस्क ने ईवीएम पर क्या कहा?
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम (EVM) को खत्म करने का आह्वान किया। मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में ईवीएम हैकिंग का खतरा ज्यादा हो सकता है। उन्होंने अमेरिका में मतदान संबंधी विसंगतियों की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- 'मनुष्यों या AI द्वारा EVM को हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।' उनकी प्रतिक्रिया प्यूर्टो रिको के चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के बाद आई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 17:06 IST