अपडेटेड 19 July 2025 at 17:29 IST
Building Collapse: श्रीगंगानगर में चार मंजिला इमारत गिरी, पड़ोसियों की सूझबूझ से बुजुर्ग महिला की जान बची
श्रीगंगानगर के सदर बाजार में 60 साल पुरानी इमारत ढह गई, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से बुजुर्ग महिला की जान बच गई। कोई हताहत की खबर नहीं मिली है।
Building Collapse: राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर बाजार में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक पुरानी इमारत ढह गई। गनिमत ये रही कि मकान में मौजूद बुजुर्ग महिला की जान पडोसियों की सूझबूझ से बच गई। इमारत में रह रही बुजुर्ग महिला सुनीता लाल गढ़िया को पड़ोसियों ने पहले ही बाहर निकाल लिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
पड़ोसियों को इमारत की जर्जर स्थिति को देखकर पहले से ही खतरे की आशंका थी। उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला को समय रहते बाहर निकाला। घटना के बाद सदर बाजार में यातायात पूरी तरह रुक गया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ढही हुई इमारत का निरीक्षण किया।
सतर्कता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार हाल ही में हुई बारिश से इमारत और कमजोर हो गई थी। शासन की टीम ने स्थिति को भांपते हुए पहले ही बिल्डिंग को खाली करवा दिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। अब प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
आसपास की इमारतों के मालिक भी सतर्क
इस घटना के बाद आसपास की इमारतों के मालिक भी सतर्क हो गए हैं। वे अपनी इमारतों की सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। Rajasthan के Sri Ganganagar जिले में इस तरह की घटनाएं प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए एक सबक हैं¹। हादसे का पता चलते ही सदर बाजार के अलावा आस पास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे, प्रशासनिक अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त को जरूरी निर्देश दिए।
घटनास्थल से मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई। इसके अलावा एंबुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया। वहीं, भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई। इमारत से बिजली काटने के लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक जो बिल्डिंग गिरी है उसके बाकी हिस्से को भी गिराया जाएगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 17:29 IST