अपडेटेड 19 July 2025 at 16:58 IST

Saiyaara ने तोड़े 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, जानिए लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल

Saiyaara Records: मोहित शूरी के डेयरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की है। ओपिनिंग डे पर तो फिल्म 'सैयारा' ने धांसू कमाई कर कई बड़ी फिल्मों की ओपनिंग डे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में, जिनके रिकॉर्ड 'सैयारा' ने अपने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Saiyaara stars Ahaan Panday and Aneet Padda
Saiyaara stars Ahaan Panday and Aneet Padda | Image: X

Saiyaara Records: मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड में अहान पांडे और अनीता पड्डा जैसे नए चेहरों की एक्टिंग स्किल्स की काफी तारीफ हो रही है। ओपिनिंग डे पर तो फिल्म 'सैयारा' ने धांसू कमाई कर कई बड़ी फिल्मों की ओपनिंग डे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। यश राज फिल्म के बैनर के तले बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि हिंदी सिनेमा में रोमांटिक ड्रामा की धमाकेदार वापसी का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में, जिनके रिकॉर्ड 'सैयारा' ने अपने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिए हैं।

'सैयारा'ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'सैयारा' ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म का यह कलेक्शन किसी डेब्यूटेंट्स की फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 3.8 लाख टिकटों की प्री बुकिंग के साथ 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की। इसने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि मोहित सूरी की पिछली हिट फिल्मों 'आशिकी2', 'एक विलेन' जैसी फेमस फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

'धड़क' का टूटा रिकॉर्ड

साल 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म  'धड़क' ने पहले दिन 8.76 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह उस समय डेब्यूटेंट्स की  फिल्मों के लिए नया रिकॉर्ड था। 'सैयारा' ने इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया, अपने पहले दिन में इस फिल्म से दोगुने से ज्यादा कमाई की। इसने साबित कर दिया कि नए चेहरों के साथ भी सही कहानी और म्यूजिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है।

'सितारे जमीन पर' का भी रिकॉर्ड किया ध्वस्त

आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने साल 2025 में अपने पहले दिन 10.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान जैसे बड़े सितारों वाली फिल्म भी 'सैयारा' की ओपनिंग डे कमाई के सामने फीकी पड़ गई। इस फिल्म की सफलता का श्रेय इसकी इमोशनल कहानी, शानदार म्यूजिक और यश राज फिल्म की रणनीति को साफ-साफ झलकाता है, जिसने बिना किसी बड़े सितारे के प्रचार के फिल्म हिट करा दिया।

Advertisement

'स्काई फोर्स' पर भी पड़ा भारी

अक्षय कुमार की देशभक्ति से प्ररित फिल्म 'स्काई फोर्स' ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके कलेक्शन का यह हाल फिल्म के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज होने के बावजूद था। 'सैयारा' ने इस फिल्म को भी पीछे छोड़ते हुए दिखा दिया कि जिस फिल्म में कोई बड़े स्टार्स नहीं होते हैं, वह भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है।

'रेड 2' और 'केसरी चैप्टर 2' को भी दी मात

अजय देवगन की 'रेड 2' ने पहले दिन 19.25 करोड़ और 'कोसरी चैप्टर 2' ने 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। 'सैयारा' ने इन दोनों फिल्मो के भी ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। मोहित सूरी की इस फिल्म की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। धांसू एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस फिल्म के मिड नाइट शोज को भी ऐड कर दिया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani नहीं कर रहे एली अवराम को डेट? ऐसा क्या हुआ

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 16:58 IST