अपडेटेड 27 March 2025 at 14:24 IST
Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजी लाल की बढ़ी मुसीबत, करणी सेना ने पहले की घर पर किया हमला, अब पहुंची कोर्ट, आगे क्या?
सपा के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर करणी सेना काफी आक्रोश में हैं। घर पर तोड़फोड़ के बाद अब करणी सेना अब कोर्ट पहुंच गई है।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर वो चौतरफा घिर गए है। करणी सेना की शिकायत के बाद कोर्ट ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। सांसद की टिप्पणी के विरोध में कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है।
सपा के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर करणी सेना काफी आक्रोश में हैं। बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में सांसद के आवास पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की। इधर वाराणसी के MP-MLA कोर्ट में रामजी लाला के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने सांसद के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
रामजी लाल सुमन को कोर्ट को नोटिस
करणी सेना लगातार रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में परिवाद दाखिल किया गया है। आगरा के बाद वाराणसी में भी सपा सांसद के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया था, कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सांसद को नोटिस भेजा है। इधर राणा सांगा विवाद पर देश में सियासी घमासान होने के बाद भी रामजीलाल अपने बयान पर कायम है, वो माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा से ज्यादा इतिहास की जानकारी है।
सपा सांसद के घर तोड़फोड़
बता दें कि बुधवार (26 मार्च) करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा वाले घर पर हमला कर दिया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के घर पर पथराव किया और उनके घर की बेरिकेडिंग को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी करणी सेना ने नहीं बख्शा। सांसद के घर पर तोड़-फोड़ और पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इधर सपा इस हमले को सुनियोजित बता रही है और इसकी निंदा कर रही है।
रामजी लाल के किस बयान पर घमासान
कुछ दिनों पहले रामजी लाल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे थे कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा में भी इन बातों को दोहराया, राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, 'बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है। भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।'
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 14:24 IST