अपडेटेड 26 June 2024 at 12:19 IST

ओम बिरला को बधाई देते हुए अखिलेश बोले- आपकी कुर्सी बहुत ऊंची है लेकिन इस बात का ध्यान रखिएगा...

ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुने जाने की बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपसे अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए।

Follow :  
×

Share


SP Chief Akhilesh Yadav | Image: Sansad TV

Akhilesh Yadav: ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। सदन में ध्वनिमत से जीत के बाद ओम बिरला को राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी। इसमें समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी शामिल थे। नए संसद भवन में अखिलेश यादव की पहली बार मौजूदगी दिखी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सदन में प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के ठीक बाद बोलने का मौका मिला। इस बार संख्याबल के हिसाब से लोकसभा में अखिलेश यादव की पार्टी सपा तीसरी नंबर की हैसियत रखती है।

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की तरफ से ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने जाने की बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं। हम सब मानते हैं कि बिना भेदभाव के आगे बढ़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। आप न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं।

जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए- अखिलेश

सपा नेता ने आगे कहा कि आपसे अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए और ना ही निष्कासन जैसी कार्रवाई से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएं। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे। उन्होंने कहा कि आपके इशारे पर सदन चलना चाहिए, इसका उल्टा ना हो। हम हरेक न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं। हम आपको अध्यक्ष पद पर बैठने के लिए फिर से बधाई देते हैं।

स्पीकर की कुर्सी को लेकर बोले अखिलेश

कन्नौज से नवनिर्वाचित सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं। मुझे लगा कि स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची होती है। क्योंकि मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, उस सदन की कुर्सी बहुत ऊंची है। मैं किसको कहूं कि स्पीकर की कुर्सी और ऊंची हो जाए। जहां ये नया सदन है, वहीं आपकी पीठ के पीछे देख रहा हूं कि पत्थर तो सही लगे हैं, लेकिन कुछ दरार देख रहा हूं, जहां सीमेंट अभी भी लगा है। सपा मुखिया ने आखिरी में कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष का सम्मान करेंगे, इतना ही विपक्ष का सम्मान रखकर हमें मौका देंगे। मैं आपको बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। हम आपके साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई, बोले- ‘आपकी अध्यक्षता में हुए सुधार मिसाल’

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 12:19 IST