अपडेटेड 26 June 2024 at 12:38 IST

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई, बोले- 'आपकी अध्यक्षता में हुए सुधार अपने आप में मिसाल'

ओम बिरला को एक बार फिर से लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी।

Om Birla with PM Modi
पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई। | Image: ANI

ओम बिरला को एक बार फिर से लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी अध्यक्षता में जो भी सुधार हुए हैं, वो अपने आप में ही मिसाल है।

पीएम मोदी ने कहा, अमृत काल के इस महत्त्वपूर्ण कालखंड में इस पद पर विराजमान होना बड़ा दाय़ित्ल मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप अगले पांच साल हमारा मार्गदर्शन करेगें। विनम्र और व्यवहारकुशलता के साथ आपकी मीठी मुस्कान सदन को प्रसन्न रखती है। दूसरी बार कार्यभार संभालना अपने आप में नया रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। बलराम जाखड़ के बाद दूसरे आप हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सदन के अधिकांश सांसद आपसे और आपके जीवन को जानते हैं। आपकी कार्यशैली में हमारे युवा और पहली बार सांसद बनें हैं जो उनको प्रेरणा देगी। संसद ने जो ऐतिहासिक निर्णय दिए आपकी अध्यक्षता में जो सुधार हुए अपने आप में मिसाल है।

क्या बोले चिराग पासवान?

वहीं लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने भी ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, "आपको फिर से इस कुर्सी पर देखकर हमलोगों को बहुत खुशी है। आपने पिछले कार्यकाल में भी महिलाओं और युवाओं को काफी मौका दिया। हमलोग चुनाव लड़े अब चुनकर आ गए अपने क्षेत्र के मुद्दे को यहां रखने की जिम्मेदारी हमलोगों की है। जब आप किसी पर एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगली आपकी ओर भी होती है। जिस आचरण की उम्मीद आप सत्ता पक्ष करते हैं वैसा आचरण आपको भी करना होगा। कई ऐसे राज्य हैं जिनका मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन वहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सत्ता पक्ष का ही है।"

Advertisement

चिराग ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, "18वीं लोकसभा का स्पीकर चुने जाने पर माननीय ओम बिरला जी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। सदन के अध्यक्ष के रूप में आपके जैसे विशिष्ट व्यक्तित्व का चयन गर्व की बात है। आप पूर्व में भी जनआकांक्षाओं के अनुरूप पूरी निष्ठा व कुशलता से सदन का संचालन करते रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में आगे भी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी और सभी सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही, विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखते हुए जनहित और देशहित के मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।"

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के खिलाफ गिरिराज सिंह ने की एक्शन की मांग, बोले- 'वो देश को सीरिया बनाना चाहते'

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 11:54 IST