अपडेटेड 11 May 2025 at 10:42 IST
देश के लिए बॉर्डर पर लड़ने जा था रहा था जवान, TTE ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, मामला खुलते ही हो गया सस्पेंड
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। इस बीच वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए ग्वालियर से जम्मू जा रहे सेना के जवान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई। इस बीच वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए ग्वालियर से जम्मू जा रहे सेना के जवान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मामले के प्रकाश में आते ही टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टीटीई का भारतीय सेना के जवान से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ। टीटीई के खिलाफ शिकायत के बाद रेलवे ने घटना पर संज्ञान लिया और उसे सस्पेंड कर दिया।
भारत-पाक तनाव के बीच जवान ने पकड़ी ट्रेन
दरअसल, ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने रेलवे को शिकायत की थी कि वह सेना में सूबेदार हैं। भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते आपताकालीन स्थिति में उन्हें ग्वालियर से जम्मू ड्यूटी पर लौटना था। ऐसे में उन्होंने 8 मई को मालवा एक्सप्रेस से जनरल टिकट पर यात्रा शुरू की।
आर्मी आईडी कार्ड दिखाने पर भी नहीं माना टीटीई
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया कि जनरल टिकट लेने के बाद उन्हें सीट नहीं मिली। ऐसे में वह रिजर्वेशन कोच में चढ़ गए। जब 9 मई की सुबह ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच पहुंची तभी टीटीई दलजीत सिंह उनके पास आया और उनसे टिकट दिखाने को कहने लगा। इसके बाद उन्होंने टीटीई को अपना जनरल टिकट और आर्मी का आईडी कार्ड दिखाया और अपनी आपातकालीन स्थिति के बारे में बताया तो टीटीई ने जुर्माने की बात कही। इतना ही नहीं, उसने जुर्माना भरने या फिर जनरल कोच में जाने को कहा।
जवान से वसूले 150 रुपये
जवान के पूरी सिचुएशन बताने पर भी टीटीई नहीं माना और उसने उनसे 150 रुपये वसूल लिए। इसके बदले में उन्हें कोई टिकट भी नहीं दी। साथ ही उन्हें जनरल बोगी में पीछे जाकर बैठने को कहा। जवान ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के रूप में हुई है। टीटीई की हरकत से खफा जवान ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की।
रेलवे ने टीटीई पर की कार्रवाई
इसके बाद घटना पर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने टीटीई पर कार्रवाई की है और उसे निलंबित कर दिया। रेलवे ने एक्स पर पोस्ट कर इसी जानकारी दी।
सभी जवानों की छुट्टियां कर दी गईं रद्द
बता दें कि बॉर्डर पर तनाव के बीच सभी जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं। अचानक आए बुलावे के बाद सभी जवान जैसे-तैसे अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 09:35 IST