अपडेटेड 17 April 2025 at 07:13 IST
West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच करेगी SIT, 9 सदस्यीय टीम का हुआ गठन; CM ममता ने दंगों को बताया था साजिश
वक्फ कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
Murshidabad Violence: वक्फ कानून को लेकर हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन के बीच मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला पूरे देश में तूल पकड़ चुका है। इस बीच हिंसा की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया गया है। टीम में 9 सदस्य शामिल होंगे, जो हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार चौतफरा घिर गई हैं। BJP से लेकर कांग्रेस के नेता भी उन पर हमलावर हैं। इस बीच हाल ही में CM ममता ने हिंसा को ‘पूर्व नियोजित’ बताया और इसके लिए BJP और BSF को जिम्मेदार ठहराया।
SIT टीम में कौन-कौन शामिल?
हिंसा की जांच के लिए मुर्शिदाबाद रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में 9 सदस्यीय SIT का गठन किया है। इसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक- एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के साथ पांच निरीक्षक (सीआईडी से चार और ट्रैफिक पुलिस से) और सुंदरबन पुलिस जिले के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं। SIT में शामिल सदस्यों को 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है।
मुर्शिदाबाद में BSF की 9 टीमें तैनात
वक्फ कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालातों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने मुर्शिदाबाद में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की लगभग 9 कंपनियों यानी कम से कम 900 कर्मियों को तैनात किया। पुलिस ने मुताबिक मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में अबतक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
CM ममता बनर्जी का बड़ा आरोप
मुर्शिदाबाद में बिगड़े हालातों के बीच बीते दिन पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बाद राज्य के इमामों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कि हिंसा में बांग्लादेश का हाथ है। किसी का हाथ है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र की है। BSF बॉर्डर संभालता है, हम नहीं। आपने क्यों इजाजत दी।
उन्होंने कहा कि BJP ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई, ये उसका प्लान है पहले रामनवमी के दिन करने का प्लान था। बंगाल में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे साजिश है।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: 'NSG रखने वाले डरपोक...' अखिलेश यादव ने कल ही कसा था तंज फिर आज ही कैसे कर दी उसी सुरक्षा की मांग?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 07:13 IST