अपडेटेड 16 April 2025 at 21:17 IST
Akhilesh Yadav: 'NSG रखने वाले डरपोक...' अखिलेश यादव ने कल ही कसा था तंज फिर आज ही कैसे कर दी उसी सुरक्षा की मांग?
'NSG सुरक्षा डरपोकों के लिए है', SP चीफ अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सपा प्रवक्ता का पत्र अमित शाह को अपने नेता के लिए NSG सुरक्षा की मांग के लिए भेजा।
- भारत
- 3 min read

मंगलवार (15 अप्रैल) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी एनएसजी सुरक्षा को हटाए जाने को लेकर कहा था कि वो घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि एनएसजी सुरक्षा रखने वाले डरपोक होते हैं। एक तरफ अखिलेश यादव एनएसजी हटाए जाने के बाद ये बयान दे रहे हैं कि एनएसजी रखने वाले डरपोक होते हैं तो क्या सुरक्षा हटाए जाने से पहले वो भी.... वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फकरुल हसन चांद गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी पार्टी के मुखिया को फिर से एनएसजी सुरक्षा दिलवाने की मांग करते हैं। ऐसे में सपा नेता ने अपने नेता के बयान का मजाक बना दिया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस बयान के बाद कि एनएसजी सुरक्षा डरपोकों के लिए है, के बाद सपा प्रवक्ता फकरुल हसन का पत्र अमित शाह को अपने नेता के लिए एनएसजी सुरक्षा की मांग के लिए गया। मौजूदा समय अखिलेश यादव को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है। पार्टी प्रमुख के लिए NSG सुरक्षा बहाली की मांग करते हुए सपा का कहना है, "राज्य और देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए, अखिलेश यादव को पहले जैसी NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) सुरक्षा तत्काल बहाल की जानी चाहिए।" वैसे इस बयान से समाजवादी पार्टी ने इशारों-इशारों में ये भी जताया कि राजनीतिक मतभेद के चलते विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में जानबूझकर कटौती की जा रही है।
योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव
मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, भर्ती प्रक्रियाओं और राज्य के हालात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ नहीं बल्कि अब ‘जीरो’ पर ही आ गई है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अब डंडे की बात कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात गंभीर हैं। प्रयागराज में युवक को ज़िंदा जला दिया गया ये कोई मामूली घटना नहीं है। अखिलेश यादव ने इस दौरान बंगाल हिंसा में भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये सबकुछ बीजेपी करवा रही है।
लखनऊ वाले दिल्ली वालों को धोखा दे रहेः अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो सोशल मीडिया पर लिख दे उस पर भी एफआईआर दर्ज हो रही है लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठकर भी समझदारी नहीं दिखा पा रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। लखनऊ वाले दिल्ली वालों को धोखा दे रहे हैं। विपक्ष सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहा है। अखिलेश यादव के बयान से ये बात बिलकुल साफ है कि समाजवादी पार्टी अपने कद्दावर तेवरों से ये साफ पता चलता है कि पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ चुनावी तैयारी शुरू कर चुकी है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 21:17 IST