अपडेटेड 23 September 2025 at 12:39 IST

'ताबूत तक आए, थोड़ी देर निहारा और फिर...', जुबीन गर्ग को कुछ इस तरह उनके पेट डॉग्स ने दी अंतिम विदाई, Video देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

जुबीन गर्ग के चार पेट डॉग्स ने जिस तरह से उन्हें अंतिम विदाई दी, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। VIDEO देख हर शख्स की आंखें नम हो जा रही है। आज सिंगर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।

Follow :  
×

Share


जुबीन गर्ग को पेट डॉग्स ने दी अंतिम विदाई | Image: X

मशहूर सिंगर और असम संगीत के चमकते सितारे जुबीन गर्ग का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संस्कार हुआ। जुबीन गर्ग को कमरकुची, उत्तरी कैरोलिना गांव स्थित श्मशान घाट पर श्रद्धांजलि देने हजारों की संख्या में लोग उमड़े। अपने चहेते सिंगर की आखिरी झलक पाने के लिए सड़कों पर भी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले सोमवार को हजारों लोग सिंगर को अंतिम विदाई देने सरुसजाई स्टेडियम पहुंचे थे। यहां जुबीन को आखिरी विदाई देने उनके पेट डॉग्स भी पहुंचे थे। उनके डॉगी ने अपने मालिक को जिस तरह आखिरी सलामी दी, उसे देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू आ गए।


गायक के पार्थिव शरीर को पारंपरिक असमिया गामोसा में लिपटे कांच के ताबूत में रखा गया था। प्रशंसक असम के दूर-दराज के क्षेत्रों से यात्रा करके, घंटों तक कतार में खड़े नजर आए, ताकि उस सितारे की अंतिम झलक पा सकें जिसने प्रदेश की संगीत की एक पीढ़ी को परिभाषित किया। हर कोई जुबीन को आखिर बार इस तरह देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। जुबीन की पत्नी, परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार यहां तक कि उनके चार पेट डॉग्स भी स्टेडियम में उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

जुबीन को पेट डॉग्स ने यूं दी अंतिम विदाई

जुबीन की पत्नी गरिमा और परिवार के करीबी दोस्तों ने इन कुत्तों को वहां लाया था। जैसे ही कुत्ते ताबूत के पास पहुंचे, स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कुत्तों ने अपने मालिक को निहारते हुए मानो मूक विदाई दी, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। यहां मौजूद हर किसी के आंखों में वो दर्द था, जो शायद कोई शब्द, कोई लफ्ज बयां नहीं कर सकते।

जुबीन की मौत पर पसरा मातम

बता दें कि 19 सितंबर को सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय निधन हो गया। सामने आई जानकारी के मुताबिक, एक नाव से कूदने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन के मद्देनजर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। वहीं, वर्सटाइल सिंगर जुबिन गर्ग के यूं अचानक दुनिया से चले जाने से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जुबिन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे।

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg: जुबीन गर्ग को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने क्यों लिया ये फैसला?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 12:25 IST