अपडेटेड 27 August 2025 at 11:44 IST
राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करने आए थे 5 शार्प शूटर्स, देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग; पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में लगी गोली
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फिर से हमले की साजिश रची गई थी। मगर गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने इसे नाकाम कर दिया। मुठभेड़ के बाद 5 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है।
बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की एक बार फिर साजिश रची गई थी। 5 शूटर राहुल की हत्या करने गुरुग्राम आए थे, मगर STF ने मुठभेड़ के बाद सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक को बिना चोट के पकड़ लिया गया। पांचों शूटर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में थे।
गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच को इनपुट मिली थी कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फिर से हमले की साजिश रची गई है और हमलावर गुड़गांव में हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर STF और क्राइम ब्रांच ने देर रात सेक्टर-93 में ऑपरेशन शुरू किया। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान चार शूटरों को पैर में गोली लगी थी। दोनों और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
बिना नंबर प्लेट के इनोवा कार में थे बदमाश
STF और क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-93 में बिना नंबर प्लेट के इनोवा कार को देखा तो शक हुआ। टीम ने जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की, वैसे ही इनोवा में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चार बदमाशों को पैरों में गोली लगी, जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
विदेश में बैठे गैंगस्टरों पर शक
बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने राहुल फाजिलपुरिया की हत्या के किए शूटर भेजे थे। सभी शूटर लगातार गैंगस्टरों के संपर्क में थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ पहलवान (पुत्र राजपाल, लोहा माजरा, झज्जर), पदम उर्फ राजा (पुत्र साहिब सिंह, लोहा माजरा, झज्जर), आशीष उर्फ आशु (पुत्र श्री देव, सोनीपत), गौतम उर्फ गोगी (पुत्र अमन सिंह, दिपालपुर, सोनीपत), और शुभम उर्फ काला (पुत्र रोहतास, जाजल, सोनीपत) के रूप में हुई है।
पहले भी राहुल फाजिलपुरिया पर हो चुका है हमला
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की साजिश रची गई है। इससे पहले भी सिंगर पर जानलेवा हमला हो चुका है। 14 जुलाई 2025 को राहुल फाजिलपुरिया जब अपनी थार गाड़ी से SPR रोड की तरफ जा रहे थे, तभी सफेद टाटा कार सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और बल्कि एक लोहे के पोल से जा टकराई। टाटा पंच कार से गोली चलाई गई थी, वह किराए पर ली गई थी। इस केस में विशाल नाम के आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 11:38 IST