अपडेटेड 19 July 2025 at 13:39 IST
शुभम ने मुस्कुराकर कहा मैं हिंदू हूं... पत्नी ने रुंधे गले से बताई पहलगाम हमले की खौफनाक कहानी, भावुक हो गए दीपक वोहरा
Pahalgam Terror Attack: शनिवार, 19 जुलाई को रिपब्लिक मीडिया हेडक्वार्रटर में 'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' का आयोजन हुआ। इस स्पेशल शो में शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या और उनके ससुर भी पहुंचे। दोनों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए खूनी खेल की ऐसी दर्दनाक कहानी सुनाई, जिसे सुन होस्ट दीपक वोहरा से लेकर शो में मौजूद बाकी लोगों की आंखें भी नम हो गई।
Nationalist Collective Conclave 2025: सच ही कहते हैं- अपनों को खोने का दुख क्या होता है, ये कोई अपना ही समझ सकता है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को तीन महीने बीत चुके हैं। उस खौफनाक घटना को हम और आप भले ही धीरे-धीरे भूल जाएंगे, लेकिन हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी की आंखें अभी भी नम है।
अभी भी जब उनसे कोई पहलगाम हमले के बारे में पूछता है तो उनकी आंखो से आंसू छलकने लगते हैं। शनिवार, 19 जुलाई को रिपब्लिक मीडिया हेडक्वार्रटर में 'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' का आयोजन हुआ। इस स्पेशल शो में शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या और उनके ससुर भी पहुंचे। दोनों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए खूनी खेल की ऐसी दर्दनाक कहानी सुनाई, जिसे सुन होस्ट दीपक वोहरा से लेकर शो में मौजूद बाकी लोगों की आंखें भी नम हो गई।
शुभम ने गर्व से कहा- हां में हिंदू हूं
उस मनहूस 22 अप्रैल की दिन को याद करते हुए ऐशान्या ने ऐसी बात बताई, जिसे सुनने के बाद भारत को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करने वालों को करारा झटका लगेगा। पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बात करते हुए शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा,
''आतंकी सबसे पहले हमारे पास ही आए थे। मैं और शुभम बहुत खुश थे और सपने में भी नहीं सोचा था कि वहां आतंकी हमला हो सकता है। 2-3 लोग वहां आए और हमसे कहा- हिंदू हो या मुस्लिम? अगर मुस्लिम हो तो कलमा पढ़कर सुनाओ। शुभम ने बिना कुछ सोचे समझे मुस्कुराकर कहा- मैं हिंदू हूं। 5 सेकेंड में ये सारी बातचीत हो गई और फिर आतंकियों ने गोलियों की बरसात कर दी। मुझे लगा वो मुझे भी मार देंगे, लेकिन वो संदेश देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जाओ अपने मोदी से कह दो।''
हर जन्म शुभम की पत्नी बनना चाहूंगी
'नेशनलिस्ट कलेक्टिव कॉन्क्लेव' में जब एंकर दीपक वोहरा ने ऐशान्या से पूछा कि आपका भी समय आएगा, जब भगवान आपसे पूछेंगे कि क्या चाहती हैं आप? अगले जन्म में आपका विवाहित जीवन किसके साथ शुरू हो? सवाल का जवाब देते हुए ऐशान्या ने रोते हुए कहा- मैं 7 जन्मों के बारे में तो ज्यादा नहीं जानती, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं हर जन्म में शुभम की पत्नी बनना चाहूंगी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 13:39 IST