अपडेटेड 24 March 2025 at 14:29 IST

'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है', कुणाल कामरा को शिवसेना की धमकी, राहुल कनाल ने कहा- मुंबई में सबक सिखाएंगे

शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को खुली धमकी देते हुए कहा है कि आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।

Follow :  
×

Share


राहुल कनाल ने दी कुणाल कामरा को धमकी | Image: ANI

कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मुसीबतों में फंस गए हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक की शिकायत के बाद उनके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है। अब कॉमेडियन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने भी कॉमेडियन को धमकी देते हुए कहा है कि 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है'। उन्होंने कामरा को सबक सिखाने की भी बात कही है।

 

बता दें कि कुणाल कामरा का एकनाथ शिंदे पर किए कमेंट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही रविवार की रात को ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ चालू कर दी। इसे लेकर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। मगर इसके बाद भी राहुल कनाल ने कहा है कि हम पीछे हटने वाले नहीं है। कामरा को शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।

कामरा को शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा-राहुल कनाल

तोड़फोड़ को लेकर अपने खिलाफ दर्ज FIR पर शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कहा,यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है। यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है। जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे। संदेश (कुणाल कामरा के लिए) स्पष्ट है, 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।' जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।

कुणाल कामरा ने किस कमेंट पर मचा बवाल?

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ही खुद 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ तक करार दिया और कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे।

कुणाल कामरा पर FIR दर्ज

वहीं,  शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने उनके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की । MIDC पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की तड़के कामरा के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता (BNS) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है जिसमें 353(1)(बी) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना) और 356(2) (मानहानि) शामिल है।

यह भी पढ़ें: 'गद्दार नजर वो आए..' एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा का कमेंट, भड़की शिवसेना

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 14:29 IST