अपडेटेड 17 April 2025 at 14:22 IST
धीरेंद्र शास्त्री निकले ऑल राउंडर, पहली गेंद पर ही कमाल का शॉट...बाबा के साथ क्रिकेट खेल 'गब्बर' गदगद, कहा-उनकी हंसी... VIDEO
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो छोटे वीडियो क्लिप साझा किए हैं, जिसमें उन्हें और धीरेंद्र शास्त्री को क्रिकेट का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
भारत के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की है। धवन मुंबई में एक आध्यात्मिक समागम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान दौरान दोनों साथ में क्रिकेट खेलते भी नजर आए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धवन ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इस समागम में स्वामी कैलाशआनंदगिरी से भी मुलाकात की।
भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन का झुकाव इन दिनों आध्यात्म के प्रति ज्यादा दिख रहा है। धवन हाल ही में मुंबई में आयोजित एक आध्यात्मिक समागम भाग लेने पहुंचे। धवन यहां बाबा बागेश्वर, स्वामी कैलाशआनंदगिरी समेत कई धर्म गुरुओं से आशिर्वाद लिया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर के साथ बल्ला लेकर दो-दो हाथ किए। सोशल मीडिया पर धवन के साथ धीरेंद्र शास्त्री के क्रिकेट खेलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबा बागेश्वर के साथ शिखर धवन ने खेली क्रिकेट
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो छोटे वीडियो क्लिप शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें और धीरेंद्र शास्त्री को क्रिकेट का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में 'गब्बर' (Shikar Dhawan) बल्लेबाजी और धीरेंद्र शास्त्री गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं तो दूसरे वीडियो में बागेश्वर बाबा धवन की गेंद पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मजेदार बात रही कि बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले धवन बाबा के खिलाफ एक गेंद पर बोल्ड हो गए।
धीरेंद्र शास्त्री निकले ऑल राउंडर
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को बल्लेबाजी का जोहर दिखाते नजर आ रहे हैं। बाबा बागेश्वर ने धवन की गेंदों पर कुछ शॉट्स लगाए। धवन ने भी धीरेंद्र शास्त्री को बोल्ड कर दिया तो उन्होंने खुद को नॉट आउट करार देने मकसद से धवन से मौज भी ली। वह धवन के पास पहुंचे और धवन की गेंद को नो बॉल कह दिया। फिर दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।
धीरेंद्र शास्त्री से मिलना प्रेरणादायक-धवन
शिखर धवन ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलना सचमुच प्रेरणादायक था। उनका शांत और सकारात्मक स्वभाव ने गहरा प्रभाव छोड़ा,और उनकी हंसी काफी संक्रामक है, और उनका अंदाज मस्त मलंग है। उनके साथ क्रिकेट खेलना ने इसे और भी यादगार बना दिया! जय श्री राम! जय बजरंग बली!
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 13:58 IST