अपडेटेड 8 August 2024 at 16:00 IST

Sheikh Hasina: हसीना को शरण देने के लिए तैयार हो गया ब्रिटेन? जयशंकर से UK के विदेश मंत्री ने की बात

Delhi News: बांग्लादेश में हिंसा की आग भड़कने के बाद शेख हसीना ने नई दिल्ली का रुख कर लिया था।

Follow :  
×

Share


David Lammy(left) and S Jaishankar(right) | Image: David Lammy and S Jaishankar

New Delhi: बांग्लादेश में हिंसा की आग भड़कने के बाद शेख हसीना ने नई दिल्ली का रुख कर लिया था। उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा है कि हसीना कुछ और दिन तक दिल्ली में रह सकती हैं। आपको बता दें कि ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने से इनकार कर दिया था।

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UK के विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात की है।

क्या हसीना को शरण देने के लिए तैयार हो गया ब्रिटेन?

सवाल ये है कि जयशंकर और डेविड लैमी के बीच क्या बात हुई? आपको बता दें कि डेविड लैमी ने ही एस जयशंकर को कॉल किया था। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश और वेस्ट एशिया की स्थिति पर भारतीय विदेश मंत्री से बात की।

S. Jaishankar

भावुक हुईं शेख हसीना की बेटी

शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने बेहद भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। शेख हसीना की बेटी साइमा ने नोट में लिखा, "जिस बांग्लादेश से मैं प्यार करती हूं, वहां लोगों की जान जाने से मेरा दिल टूट गया है। इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। मैं आरडी के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहूंगी।"

हसीना के बेटे ने दी चेतावनी

अंतरिम सरकार बनने से पहले शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अपनी पार्टी अवामी लीग और बांग्लादेश की जनता के नाम अपना संदेश पहुंचा दिया था। इसके साथ शेख हसीना के बेटे ने विरोधियों को चेताते हुए दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अवामी लीग को खत्म करना संभव नहीं है। हम कहीं नहीं गए हैं। बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि शेख हसीना का परिवार फिर बांग्लादेश की राजनीति में वापसी कर सकता है।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 16:00 IST