अपडेटेड 29 June 2025 at 13:06 IST

कांपते होंठ, बहते आंसू और एक गुजारिश- बेटी को वापस ला दो...,शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद बेसुध हुई मां, कलेजा चीर देगा Video

शेफाली जरीवाला का यूं दुनिया को अलविदा कह देना उनकी मां बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी का भी कलेजा पसीज जाएगा।

Follow :  
×

Share


Shefali Jariwala's Last Rites | Image: Instagram

टीवी इंड्रस्ट्री की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार शाम को मुंबई में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके पति पराग त्यागी और परिवार के सदस्यों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला था। शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद उनकी मां बेसूध हो गई। उनका एक वीडियो सामने आया है, जो कलेजा चीर देने वाला है। अपनी बच्ची के लिए रोती-बिलखती मां की जुबां पर बस एक ही बात है, 'कोई मेरी बच्ची को वापस ला दो'।


शेफाली की अंतिम यात्रा में शामिल हर एक आंख नम थी। इतनी कम उम्र में उनका यूं दुनिया को अलविदा कह देना न सिर्फ उनके परिवार, फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। शेफाली की मां पर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अपनी आंखों के सामने औलाद को अंतिम विदाई देना से बड़ा दुख शायद ही कुछ और हो सकता है। बेटी की मौत के बाद मां पूरी तरह टूट गई है।

शेफाली की मां ये वीडियो कलेजा चीर देगा

शेफाली को अंतिम विदाई देने के बाद मां बिल्कुल बेसुध हो गई। वो अपने पैरों से चलने लायक भी नहीं रही। कांपते होंठ, लड़खड़ाते पैर, बहते आंसू और जुबां पर बस एक ही गुजारिश, 'मेरी बच्ची को कोई ले आओ वापस, मेरी जान चली गई।' मेरी बच्ची...,। शेफाली की मां का हाल देखकर किसी का भी कलेजा फट जाएगा। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मां का रो-रोकर उनका बुरा हाल हो चुका है।

मेरी बेटी को वापसा ला दो…

शेफाली जरीवाला का कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया था। घर से उनकी अंतिम यात्रा निकली,जिसमें इंड्रस्ट्री के भी लोग शामिल हुए। बता दें कि शुक्रवार देर रात अचानक शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें:  शेफाली जरीवाला की मृत्यु की हो चुकी थी भविष्‍यवाणी! इस शख्‍स ने बताया था कुंडली में है 'खतरनाक' योग; मौत के बाद VIDEO वायरल
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 13:02 IST