अपडेटेड 22 February 2025 at 19:30 IST

केंद्र के प्रयासों पर बोले शाह, कहा- पिछले 3 सालों में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा मिला

समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र की (नरेन्द्र) मोदी सरकार ने भारत के सहकारी क्षेत्र को बाजार योग्य बना दिया है।

Follow :  
×

Share


केंद्र के प्रयासों पर बोले शाह, कहा- पिछले 3 सालों में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा मिला | Image: ANI

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र के प्रयासों से पिछले तीन वर्षों में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा मिला है। पुणे में जनता सहकारी बैंक के हीरक जयंती समारोह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र की (नरेन्द्र) मोदी सरकार ने भारत के सहकारी क्षेत्र को बाजार योग्य बना दिया है।

शाह ने कहा

इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री ने पुणे में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र से प्रौद्योगिकी अपनाने की अपील की। शाह ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में केंद्र ने देश में सहकारी आंदोलन को गति देने का काम किया है। हमने भारत के सहकारी क्षेत्र के मॉडल को बाजार में लाने लायक बनाया है। हम सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक लाकर सहकारी शिक्षा को सशक्त बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारी क्षेत्र को एक दिशा दी है और सहकारी क्षेत्र में नवाचार की शुरूआत को रेखांकित किया है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान लव जिहाद मामले में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी का नाम आया सामने

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 19:30 IST