अपडेटेड 20 June 2025 at 13:37 IST

Air India Flights Cancels: एयर इंडिया को फिर दिक्कत, 4 इंटरनेशनल सहित कुल 8 फ्लाइट्स रद्द; यहां देखें पूरी LIST

20 जून को भी कंपनी ने अपनी आठ उड़ानों को रद्द कर दिया। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानें शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


Air India’s Flight | Image: Republic

बीत 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया लगातार तकनीकी और परिचालन संबंधी परेशानियों से जूझ रही है। गुरुवार के बाद शुक्रवार, यानी 20 जून को भी कंपनी ने अपनी आठ उड़ानों को रद्द कर दिया। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानें शामिल हैं। एयर इंडिया, जो अब टाटा ग्रुप के स्वामित्व में है, ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि इन उड़ानों को रखरखाव कार्य, तकनीकी समस्याएं और ऑपरेशनल रीजन के कारण रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

रद्द की गईं फ्लाइट्स को चेन्नई दिल्ली, दुबई, मेलबर्न, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई से उड़ान भरना था। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई टू चेन्नई AI 906, दिल्ली से मेलबर्न AI 308 और AI 309 मेलबर्न से दिल्ली को रद्द किया जाता है।'

ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स हुईं रद्द

  1. AI906: दुबई से चेन्नई
  2. AI308: दिल्ली से मेलबर्न
  3. AI309: मेलबर्न से दिल्ली
  4. AI2204: दुबई से हैदराबाद

    रद्द हुए घरेलू उड़ानों की लिस्‍ट
     
  5. AI 874: पुणे से दिल्ली
     
  6. AI 456: अहमदाबाद से दिल्ली
     
  7. AI 2872: हैदराबाद से मुंबई
     
  8. AI 571: चेन्नई से मुंबई

21 जून से और भी कटौतियों की घोषणा

एयर इंडिया ने साफ कर दिया है कि यह परेशानी अभी कुछ हफ्तों तक और रहने वाली है। 21 जून से 15 जुलाई के बीच एयरलाइन हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करेगी। तीन विदेशी रूट्स पर सेवाएं पूरी तरह स्थगित कर दी जाएंगी।

यात्रियों की सुविधा को बताया प्राथमिकता

एयर इंडिया ने कहा कि इन कटौतियों का उद्देश्य उड़ान कार्यक्रम को स्थिर करना और अंतिम समय में होने वाली यात्रियों की परेशानी को कम करना है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि बड़े यात्री विमानों के परिचालन में 15% तक की अस्थायी कमी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सोनम लेस्‍बियन है? राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ज्योतिष ने अबतक जो कहा सब सच हुआ, दो लड़कियां रहती थीं हमेशा साथ
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 13:37 IST