अपडेटेड 2 September 2025 at 13:03 IST
सेमीकॉन 2025: PM मोदी ने टैरिफ को लेकर ट्रंप पर कसा तंज, बोले- आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों से लड़ने को भारत तैयार
PM मोदी ने टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि भारत आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मेलन में 'सेमीकॉन इंडिया' के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने एक मजबूत संदेश दिया कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर भविष्य का निर्माण करने के लिए तैयार है। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ को लेकर तंज भी कसा।
पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं इस विश्वास के साथ यहां आया हूं कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत पर विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है। हम सभी निवेशकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं... वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी, डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया, ट्रस्टेड बाय द वर्ल्ड।"
आर्थिक स्वार्थ से उपजी चुनौतियों से लड़ रहा भारत: PM मोदी
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की 7.8 फीसदी की जीडीपी बढ़ोतरी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि देश ने हर उम्मीद और अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है, वो भी तब जब हर अर्थव्यवस्था "आर्थिक स्वार्थ से उपजी" चुनौतियों का सामना कर रही थी। भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। यह वृद्धि हर क्षेत्र में है।
तेल काला सोना था सेमीकंडक्टर डिजिटल हीरा है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सदी तेल से बनी थी, लेकिन इस सदी की ताकत सेमीकंडक्टर चिप्स की है। पीएम मोदी ने कहा, "सेमीकंडक्टर की दुनिया में कहा जाता है कि तेल काला सोना था, लेकिन चिप्स (सेमीकंडक्टर) डिजिटल हीरे हैं। हमारी पिछली सदी तेल से बनी थी... लेकिन 21वीं सदी की ताकत एक छोटी सी चिप तक सीमित है। इस चिप में दुनिया के विकास को गति देने की ताकत है।"
भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत अब बैकएंड से आगे बढ़कर एक पूर्ण-स्टैक सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। वह दिन दूर नहीं जब भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। हमारी यात्रा देर से शुरू हुई, लेकिन अब हमें कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री ने 2021 से शुरू होने वाले सेमीकंडक्टर इंडिया कार्यक्रम की प्रगति के बारे में भी बताया।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 13:03 IST