अपडेटेड 28 November 2025 at 20:40 IST
Cyclone Ditwah: चक्रवात दित्वा के कारण भारत के 5 राज्यों में अलर्ट, यहां स्कूलों में छुट्टी, श्रीलंका में मचाई तबाही; 56 लोगों की मौत
Cyclone Ditwah केवल भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश श्रीलंका को भी प्रभावित कर रहा है। श्रीलंका में पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
Cyclone Ditwah : श्रीलंका में कहर बरपाने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में उठ रहे साइक्लोन 'दित्वा' ने दक्षिण भारत को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार (29 नवंबर, 2025) को तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों और रविवार को दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
चक्रवात दित्वा तटीय श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने पूरे राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक तमिलनाडु के डेल्टा जिलों जैसे तिरुवारुर, तंजावुर, नागपट्टिनम और पुडुकोट्टै में 12 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट है, जहां 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना है।
पूरे तमिलनाडु में स्कूल बंद
तमिलनाडु में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NRDF) की टीमें चेन्नई, कन्याकुमारी और अन्य प्रभावित जिलों में तैनात कर दी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पहले ही 17 जिलों में स्कूल बंद किए जा चुके थे, लेकिन अब यह फैसला पूरे राज्य पर लागू है। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को घर से बाहर न निकालें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। IMD के अनुसार, यह मुख्य रूप से बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुआ है, जो भारत के दक्षिणी राज्यों को अधिक प्रभावित कर रहा है।
श्रीलंका में 56 लोगों की मौत
यह साइक्लोन न केवल भारत बल्कि पड़ोसी देश श्रीलंका को भी प्रभावित कर रहा है। श्रीलंका में पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 600 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बैदुल्ला और नुवारा एलिया जिलों में सबसे अधिक तबाही मची है, जहां 25 मौतें दर्ज की गईं। सड़कें बंद हैं और ट्रेन सेवाएं ठप हैं। श्रीलंकाई सरकार ने सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, जबकि वायुसेना और नौसेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 20:15 IST