अपडेटेड 9 November 2025 at 17:46 IST
School Bus Accident: महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस; 25-30 बच्चे सवार थे, VIDEO
नंदुरबार में एक स्कूल बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई है, हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई बच्चें गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
School Bus Accident: महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई, स्कूल बस बेकाबू हो कर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक छात्र की दर्दनाक मोत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
अक्कलकुवा‑मोलगी मार्ग पर देवगोई घाट क्षेत्र में ये हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बस में 25 से 30 बच्चे सवार थे। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन लगभग 100‑150 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत‑बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने मलबे से घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा।
दुर्घटना की होगी जांच
नंदुरबार के जिला अधिकारी ने बताया कि बस मोलगी गांव से अक्कलकुवा की ओर जा रही थी, तभी आमलिबारी परिसर में यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पीड़ित परिवारों के पास स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं। क्षेत्र में शोक की लहर है।
हादसे का कारण क्या हो सकता है?
घटना के बाद प्रशासन बचाव कार्य के लिए पहुंच रहा है। लेकिन इस घटना से सतपुड़ा में सड़कों की बदहाली का सवाल एक बार फिर गहरा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि खराब सड़क के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया होगा। कल सोमवार है, इसलिए स्कूल बस सतपुड़ा के दूरदराज के इलाके से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ हो सकता है। बताया जा रहा है कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इस घटना से पूरा नंदुरबार जिला हिल गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 16:58 IST