अपडेटेड 3 January 2026 at 14:42 IST

'भारत में रहकर सनातनियों से पंगा लेना...', BJP नेता संगीत सोम ने IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर करने के फैसले पर जताई खुशी

BCCI द्वारा KKR को बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजूर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने के निर्देश का बीजेपी नेता संगीत सोम ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे भारत के हिंदुओं और सनातनियों की जीत है।

Follow :  
×

Share


संगीत सोम ने IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर करने के फैसले पर जताई खुशी | Image: ANI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था। मगर इसे लेकर पूरे भारत में विरोध के सुर उठ रहे हैं। बांग्लादेश के साथ जारी तनाव के बीच KKR के इस फैसले की चौतरफा निंदा हो रही थी, जिसके बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने निर्देश दे दिया। अब इस फैसले पर भाजपा नेता संगीत सोम की प्रतिक्रिया आई है।

BCCI द्वारा KKR को बांग्लादेश के उनके एक खिलाड़ी मुस्तफिजूर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश देने पर भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा, " BCCI ने जो निर्णय लिया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। ये भारत के सभी हिन्दुओं की जीत है, सनातनियों की जीत है। 100 करोड़ सनातनियों की भावनाओं को समझते हुए BCCI ने अच्छा फैसला लिया है। मैंने कहा था कि BCCI और भारत सरकार सनातनियों की भावना का जरूर ख्याल रखेगी। यह पूरे भारत के हिंदुओं और सनातनियों की जीत है।

सनातनियों से पंगा लेना सही नहीं-संगीत सोम

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक पर तंज कसते हुए संगीत सोम ने कहा कि उन्हें समझ में आ गया है कि भारत में रहकर सनातनियों से पंगा लेना या सनातनियों के विरुद्ध चलना सही नहीं रहेगा। उन्हें समझ आ गया है कि देश के सैकड़ों करोड़ लोग सनातनी हैं, उन्होंने ही उन्हें शाहरुख खान बनाया है।"

देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

मुस्तफिजूर रहमान को टीम से रिलीज करने के BCCI के निर्देश पर आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “मैं BCCI को धन्यवाद देता हूं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और अगर उस देश का कोई खिलाड़ी IPL में खेलता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है। मैं इस फैसले के लिए BCCI को धन्यवाद देता हूं। मिस्टर KKR ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। ”

 करोड़ो में बिके थे स्तफिजुर रहमान 

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 की नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब BCCI ने KKR को निर्देश दिया है कि वे मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दें।

KKR स्तफिजुर रहमान को करेगा रिलीज

BCCI के निर्देश के बाद इस पर KKR की भी प्रतिक्रिया आई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कन्फर्म किया है कि BCCI/IPL, जो IPL का रेगुलेटर है, उसने उसे आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है। यह रिलीज़ BCCI के निर्देश पर, सही प्रोसेस और बातचीत के बाद की गई है। BCCI IPL नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी देगा और बाकी डिटेल्स सही समय पर बताई जाएंगी।


बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर की गई हिंसा और लिंचिंग की खबरों के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग उठ रही थी। तनाव के हालात के बीच IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मौका देना गलत बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से बाहर होंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने KKR को दिया निर्देश

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 14:42 IST