अपडेटेड 3 January 2026 at 11:45 IST

IPL 2026 से बाहर होंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने KKR को रिलीज करने का दिया निर्देश, क्या है पूरा विवाद?

BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। IPL 2026 नीलामी में 9.20 करोड़ में खरीदे गए मुस्तफिजुर को हटाने का यह फैसला बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विवाद और राजनीतिक दबाव के चलते लिया गया है। KKR अब नया खिलाड़ी चुन सकती है।

Follow : Google News Icon  
BCCI decision to release Mustafizur Rahman from KKR What is the whole controversy
BCCI ने KKR को दिया निर्देश | Image: ANI

IPL 2026: क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों एक बड़ा विवाद चल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 की नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब BCCI ने KKR को निर्देश दिया है कि वे मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दें।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर की गई हिंसा और लिंचिंग की खबरों के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग उठ रही है। BCCI ने यह फैसला हाल के घटनाक्रमों के कारण लिया है। KKR को दूसरे खिलाड़ी की तलाश करने की अनुमति भी दी गई है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 

“हाल ही में देश भर में चल रहे घटनाक्रमों के चलते, BCCI ने KKR फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दें। BCCI ने यह भी कहा है कि अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जाएगी।”

विवाद क्या है?

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वे अपनी कटर गेंदों और डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। IPL में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेला है। इस बार KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ की महंगी कीमत पर खरीदा था, ताकि उनकी गेंदबाजी मजबूत हो सके।

यह विवाद राजनीतिक और सामाजिक कारणों से शुरू हुआ। बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा की खबरें आई हैं। कई लोगों का मानना है कि ऐसे समय में बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL में खेलने देना ठीक नहीं है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने KKR के मालिक शाहरुख खान से मुस्तफिजुर को टीम से हटाने की मांग की थी। BJP नेताओं ने भी इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, फिर यहां खिलाड़ियों को मौका देना गलत है।

Advertisement

KKR चुन सकती है नया खिलाड़ी

पहले BCCI ने कहा था कि सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है, इसलिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगेगा। लेकिन अब तनाव बढ़ने और हाल के घटनाक्रमों के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर को रिलीज करने का फैसला लिया है। भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव भी इसका एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। KKR अब नए खिलाड़ी की तलाश कर सकती है। मुस्तफिजुर IPL 2026 में नहीं खेल पाएंगे। 

ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, इस वजह से श्रीलंका में भारत खेलेगा एक्स्ट्रा T20 मैच

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 11:16 IST