अपडेटेड 9 March 2025 at 11:22 IST

संभल में होली को लेकर CO अनुज चौधरी के बयान की दिखी पाकिस्तान में धमक, बौखलाए पाकिस्तानियों ने उगला जहर

संभल के CO अनुज चौधरी के होली और जुमे के लेकर दिए बयान की धमक पाकिस्तान में भी देखने को मिल रही है। जानें होली को लेकर पाकिस्तानियों ने क्या कहा...

Follow :  
×

Share


Sambhal CO Anuj Chaudhary | Image: Social Media

Pakistan on Sambhal CO Statement: संभल के CO अनुज चौधरी का 'होली और जुमे' को लेकर दिया गया बयान चर्चाओं में बना हुआ है। उनके स्टेंटमेंट पर देश में सियासत तो हो रही है मगर अब इसकी धमक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिल रही है। उनके बयान से कुछ पाकिस्तानियों को मिर्ची लगी है। यही वजह है कि अब होली के पावन त्योहार को लेकर पाकिस्तान के कुछ लोगों ने जहर उगला है।


दरअसल, इस बार होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बीते दिनों एक पीस मीटिंग में संभल CO अनुज चौधरी यह कहते नजर आए कि सालभर में 52 जुमे आते हैं, जबकि होली का त्योहार एक बार आता है। ऐसे में किसी को अगर रंग से दिक्कत है तो वो इस दिन अपने घर से बाहर न निकलें। अब उनके इस बयान पर देश में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। मगर उनके बयान से पाकिस्तानी बौखला गए हैं।

होली को लेकर पाकिस्तानियों ने उगला जहर

संभल के CO अनुज चौधरी के बयान पर कुछ पाकिस्तानों ने जहर उगलते हुए कहा, ये त्योहार भारत का है, हमें होली पसंद नहीं है, हमें उनसे बचना है।होली हमारे इस्लाम में नहीं है इसलिए हमें नहीं पसंद है। होली के रंग हराम हैं। मुस्लिमों को घर से बाहर नहीं निकलने वाले बयान पर कहा, मुस्लिम की जैसी मर्जी वो वैसे निकले वो उनका अधिकार है। अगर ऐसा होगा तो पाकिस्तान भी होली बैन करेगा।

होली-जुमे को लेकर अनुज चौधरी ने क्या कहा?

होली त्योहार के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने कहा था, 'हमने मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें रंग लगना पसंद नहीं है तो वो होली वाले स्थान पर न आएं। साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होते हैं, लेकिन होली के लिए सिर्फ एक दिन होता है। हिंदू पूरे साल होली का इंतजार करते हैं, जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं। हमने सीधा संदेश दिया है कि जब लोग होली खेलें और अगर वो (मुस्लिम) नहीं चाहते कि उन पर रंग पड़े तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। और अगर वो घर से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें इतना बड़ा दिल रखना चाहिए कि अगर उन पर रंग पड़ जाए तो वो आपत्ति न करें।' अधिकारी ने ये भी कहा था कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही अपने-अपने तरीके से त्योहार मनाएंगे।

प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का दिया संदेश

बता दें कि संभल में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। हाल ही में संभल सदर कोतवाली में पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई थी। इस मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए थे। इसमें CO अनुज चौधरी ने स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई भी चीज बर्दाश्त करने की स्थिति नहीं है। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

यह भी पढ़ें: संभल के होली विवाद में कूदे अखिलेश तो केशव प्रसाद मौर्य की भी हुई एंट्री; सपा प्रमुख से कहा- आप ईद मिलन करिए

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 11:17 IST