अपडेटेड 3 March 2025 at 18:55 IST
'सचिन ने हिमानी के हाथ चुन्नी से बांधे, चार्जर वॉयर से गला घोंटा फिर सूटकेश में...', उस खौफनाक रात क्या-क्या हुआ? बड़ा खुलासा
Himani Narwal Murder: हरियाणा कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।
Himani Narwal Murder: हरियाणा कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 27 फरवरी की रात 9 बजे आरोपी सचिन मृतक हिमानी के घर पहुंचा और रात को वह हिमानी के घर पर ही रहा। दिनांक 28.02.2025 को दिन में हिमानी और सचिन का आपस में झगड़ा हुआ और सचिन ने हिमानी के हाथ चुन्नी से बांध दिए तथा मोबाईल चार्जर की वॉयर से हिमानी की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतका के शव को वहां घर में रखे सूटकेस में पैक कर दिया। इस हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी छुट मुट चोटें आई थी, जिससे खून रजाई पर लग गया था। इस कारण से आरोपी सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आरोपी मृतका हिमानी की पहनी हुई अंगूठियां, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी की स्कूटी लेकर गांव कानीन्दा स्थित अपनी दुकान पर चला गया था। उसके बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात के समय करीब 10 बजे वापस मृतका हिमानी के घर आया और स्कूटी को घर पर खड़ा करके रात करीब 10-11 बजे ऑटो किराये पर लेकर सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बाईपास रोहतक पहुंचा। जहां से वह बस मे बैठकर सांपला चला गया। आरोपी सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस मे रखे शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया।
आरोपी कथित तौर पर हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था
बताया जा रहा है कि आरोपी तथाकथित तौर पर हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था। आरोपी ने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया है। यहां ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि हिमानी को वो काफी पैसे भी दे चुका था। वो बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए हरियाणा पुलिस के जवाब का इंतजार है।
हिमानी की मां ने चुनाव और पार्टी को बताया था जिम्मेदार
हिमानी नरवाल कांग्रेस की कार्यकर्ता थी। वो उस समय सुर्खियों में रही जब राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के समय उससे मुलाकात की। उसके बाद हिमानी के हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही अच्छे रिश्ते बन गए। हालांकि हिमानी की हत्या के बाद उसकी मां ने कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए। मां सविता ने अपनी बेटी की मौत के लिए चुनाव और पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी में हिमानी के बढ़ते कद ने उसके लिए दुश्मन पैदा कर दिए। हिमानी की मां सविता के मुताबिक, 28 फरवरी को उनकी बेटी घर पर थी और उसे धमकियां मिल रही थीं। हिमानी की मां सविता का मानना है कि राहुल गांधी और हुड्डा परिवार सहित प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ हिमानी के घनिष्ठ संबंधों के कारण कुछ लोगों में ईर्ष्या पैदा हो गई थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच की बात कर रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:35 IST