अपडेटेड 3 March 2025 at 10:08 IST
'मेरे चार बच्चे, लेकिन पहली बार...', Seema Haider फिर चर्चा में, पांचवें बच्चे की बनेगी मां, धूमधाम से हुई गोदभराई की रस्म
सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। सचिन मीणा की पत्नी की बीते दिन गोदभराई की रस्म हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Seema Haider Baby Shower: सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार के खातिर पाकिस्तान ( Pakistan ) से भागकर भारत आई सीमा हैदर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। अब एक बार फिर सीमा हैदर (Seema Haider) चर्चा में है। लेकिन इस बार वजह खुशियों से भरी है।
जी हां, इस बार सीमा हैदर अपनी गोद भराई की रस्म (Seema Haider Baby Shower) को लेकर छाई हुई है। सचिन मीणा के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। बीते दिनों सीमा हैदर की गोद भराई की रस्म हुई जिसकी झलक उन्होंने अपने पोस्ट में दिखाई है।
एपी सिंह, पड़ोसी महिलाएं समेत ये लोग शिरकत
बीते दिन यानि 2 मार्च को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही सीमा हैदर की गोद भराई की रस्म धूमधाम से संपन्न हुई। इस रस्म में पूरा परिवार, सीमा के मुंहबोले भाई एपी सिंह (AP Singh) और पड़ोस की महिलाओं समेत अन्य लोग शामिल रहे। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम को खूबसूरत और यादगार बनाया।
सीम की तरफ से किसने निभाई गोदभराई की रस्म?
सीमा हैदर अपने नौवे महीने में एंट्री कर चुकी है और जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है। इस खास मौके पर सचिन के बच्चे की होने वाली मां ने कैमरे में कैद किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के वकील और सीमा के मुंह बोले भाई एपी सिंह नजर आए। एपी सिंह ने सीमा के घर पहुंचकर गोद भराई की रस्म संपन्न की। सीमा का कहना है कि वैसे तो गोदभराई की रस्म लड़की के मायके वालों की तरफ से निभाई जाती है। लेकिन एपी सिंह और उनके परिवार ने उन्हें पूरा सम्मान दिया।
जिंदगी में पहली बार मेरी गोदभराई- सीमा
वहीं सीमा हैदर ने गोदभराई की रस्म से पहले एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि पहली बार उनकी गोदभराई की रस्म हो रही है। सीमा ने कहा, ‘मेरे चार बच्चे हैं। लेकिन जिंदगी में पहली बार मेरी गोदभराई की रस्म हो रही है और मैं पहली बार देख भी रही हूं। कभी मैंने किसी की गोदभराई नहीं देखी। मैंने कभी इतनी खुशियां भी नहीं देखी, जितनी हिंदुस्तान में देख रही हूं। गोदभराई के लिए खाने-पीने से लेकर डीजे तक का इंतजाम है।'
सचिन-सीमा की कैसे हुई मुलाकात?
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी 2023 में (Seema Haider-Sachin Meena Love Story) चर्चा में रही थी। सरहद पार कर नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत (India) आई सीमा हैदर पबजी गेम (PUBG Game)से सचिन के संपर्क में आई थी। गेम खेलने के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इसी के बाद सीमा ने पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा लांघते हुए भारत में कदम रखा था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 10:02 IST