अपडेटेड 3 May 2024 at 20:07 IST

कौन था रोहित वेमुला, जिसके सुसाइड मामले में स्मृति ईरानी को पुलिस ने दी क्लीन चिट; पूरी कहानी

Rohith Vemula Case: रोहित वेमुला सुसाइड केस में स्मृति ईरानी समेत सभी आरोपियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है।

Follow :  
×

Share


रोहित वेमुला | Image: PTI

Rohith Vemula Case: रोहित वेमुला सुसाइड केस में स्मृति ईरानी समेत सभी आरोपियों को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना हाई कोर्ट में एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें सिकंदराबाद के तत्कालीन सांसद बंडारू दत्तात्रेय, एमएलसी एन रामचंदर राव, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव और केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आरोपमुक्त कर दिया गया है।

कौन था रोहित वेमुला?

तेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट में दावा किया है कि छात्र दलित नहीं था और उसने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे डर था कि उसकी असली जाति की पहचान का पता चल जाएगा। यह दावा 17 जनवरी, 2016 को हैदराबाद में रोहित वेमुला की विवादास्पद मौत पर भारी हंगामे के बाद आया है।  26 वर्षीय रोहित चक्रवर्ती वेमुला हैदराबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर था।

एससी/एसटी (PoA) अधिनियम के तहत रोहित वेमुला मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित वेमुला के सभी जाति प्रमाण पत्र फर्जी थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित को इस बात की जानकारी थी कि वह अनुसूचित जाति (एससी) से नहीं है और उसका दावा है कि उसकी मां ने उसे जाति प्रमाण पत्र दिलाया था। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी असली जाति छिपाना रोहित की चिंताओं में से एक हो सकता है, क्योंकि उसे डर था कि उसकी असली पहचान उजागर होने से उसकी शैक्षणिक डिग्री खो जाएगी और मुकदमा चलाया जाएगा।

क्या राहुल गांधी ने रोहित की मौत को बनाया था मुद्दा?

कांग्रेस 'जस्टिस फॉर वेमुला अभियान' के पूर्ण समर्थन में थी, जिसे वह दलित अभियान के रूप में देखती थी। गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो दलित समुदाय पर अत्याचार पर 'रोहित वेमुला कानून' लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा था, यह भारत में दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा और सम्मान के अधिकार की रक्षा के लिए होगा। राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कथित तौर पर उन्होंने रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला को कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को रोहित वेमुला पर पुलिस क्लोजर रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मामले को दोबारा खोलने और दोबारा जांच की मांग कर रही है। शनिवार, 4 मई को रोहित वेमुला का परिवार सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम, बोले- 'ऊपर वाले ने आदेश दिया...'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 20:07 IST