अपडेटेड 4 July 2025 at 08:12 IST
Maharashtra: वाशिम में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, मौके पर 2 की मौत; 3 घायल
महाराष्ट्र के वाशिम में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां समृद्धी महामार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धी महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। शेलूबाजार के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ।
वाशिम जिले से गुजरने वाले समृद्धी महामार्ग पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रात करीब 9 बजे शेलूबाजार के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान शेलूबाजार के पास चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
रफ्तार के कहर ने ली जान
तेज रफ्तार के चलते दुर्घटना बेहद भयावह हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और अन्य राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 08:12 IST