अपडेटेड 12 March 2025 at 23:31 IST

रिजर्वेशन की दिक्कत? तो सिर्फ 999 रुपये में फ्लाइट से होली पर जाइए घर, IndiGo समेत इन एयरलाइंस का भारी डिस्काउंट ऑफर

होली के मौके पर हवाई सफर करने वालों के लिए ये खुशखबरी हो सकती है कि कुछ एयर लाइन होली पर यात्रियों के लिए शानदार फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है।

Follow :  
×

Share


एयरपोर्ट | Image: Pixabay

Holi travel discounts : होली के मौके पर हवाई सफर करने वालों के लिए ये खुशखबरी हो सकती है कि कुछ एयर लाइन होली पर यात्रियों के लिए शानदार फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है। जी हां, इस खास सेल के चलते सिर्फ 999 रुपये में भी फ्लाइट टिकट बुकिंग का मौका मिल रहा है। बता दें ये ऑफर इंडिगो, अकासा एयर और स्टार एयर ने पेश किया है।

अकासा एयर ₹1,499, जबकि इंडिगो ₹1,199 से शुरू होने वाले किराए की पेशकश कर रहा है। लेकिन एयरलाइंस की यह स्पेशल सेल सीमित समय के लिए लागू है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट दी जा रही है। होली गेटअवे सेल और फेस्टिव फेयर स्कीम के तहत यह बुकिंग 10 से 13 मार्च तक की जा सकती है, जिससे होली का सफर आपके लिए किफायती हो सकता है।

15 प्रतिशत तक की छूट का उठाएं लाभ

बता दें, अकासा एयर ने सभी शुल्क के साथ एकतरफा घरेलू टिकट सिर्फ 1499 रुपये से शुरू कर रहा है। एयरलाइन के ग्राहक प्रोमो कोड HOLI15 का उपयोग करके घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों के लिए सेवर और फ्लेक्सी बेस किराए पर 15 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं एयरलाइन सभी उड़ानों के लिए सीट चयन पर 15% की छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत फ्लाइट बुकिंग की यह सेल 10 मार्च से 13 मार्च, 2025 के बीच के लिए लागू है, जो 17 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली यात्रा के लिए है।

इंडिगो और स्टार एयर ने भी दिया है ऑफर  

इंडिगो ने बीते 10 मार्च को एक होली ऑफर लॉन्च किया, जिसे होली गेटअवे सेल कहा गया है। इस सेल के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए ₹1,199 और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ₹4,199 से शुरू होने वाले एकतरफा किराए की पेशकश की गई है। 10 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाला यह प्रमोशन 17 मार्च से 21 सितंबर, 2025 के बीच की यात्रा के लिए वैलिड है। रीजनल एयरलाइन स्टार एयर ने अपने 'होली है' प्रमोशन के तहत फेस्टिव फेयर स्कीम शुरू की है। एयरलाइन अपने सभी रूट्स पर ₹999 से शुरू होने वाले इकोनॉमी क्लास के किराए और ₹3,099 से शुरू होने वाले बिजनेस क्लास के किराए की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें : BLA ने 50 बंधकों को उतारा मौत के घाट, सरकार ने भेजे 200 ताबूत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 23:31 IST